Chattisgarh Bilaspur 17/8/2022 ___एसईसीएल के रायगढ़ एरिया के महाप्रबंधक श्री निलेन्दु कुमार सिंह का चयन लोक सेवा उद्यम चयन बोर्ड द्वारा ईसीएल के निदेशक तकनीकी के लिए किया गया है। इस हेतु आज साक्षात्कार आयोजत था जिसमें कोलइण्डिया के अनुषंगी कम्पनियों से 6 तथा एनटीपीसी लिमिटेड से 1 अधिकारी शार्ट लिस्ट किए गए थे।
श्री निलेन्दु कुमार सिंह ने बी-टेक (माईनिंग) की उपाधि वर्ष 1989 में इण्डियन स्कूल आफ माईन्स, धनबाद से प्राप्त की है, उन्होंने वर्ष 1994 में फर्स्ट क्लास काम्पिटेंसी परीक्षा उत्तीर्ण किया है। वे पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से एसईसीएल के रायगढ़ क्षेत्र में एरिया जनरल मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं, इस क्षेत्र में कम्पनी की 5 ओपनकास्ट माईन हैं।
इसके पूर्व श्री सिंह कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक रहे थे तथा एसईसीएल में उनका दीर्घ कार्यअनुभव है जिसमें सब एरिया मैनेजर गेवरा, स्टाफ आफिसर गेवरा प्रोजेक्ट आदि पद पर शामिल हैं। 54 वर्षीय श्री सिंह मूलतः बिहार से ताल्लुक रखते हैं।
लोक सेवा उद्यम चयन बोर्ड द्वारा श्री निलेन्दु कुमार सिंह को ईसीएल के निदेशक तकनीकी के लिए अनुशंसा किये जाने पर एसईसीएल की सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक मण्डल व अधिकारियों/कर्मचारियों ने बधाई दी है।