WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
देश

धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में लगे ‘औरंगजेब जिंदाबाद’ के नारे जानिए क्या है सच

Spread the love

महाराष्ट्र ,बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ‘हिंदू एकता पदयात्रा’ निकाल रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे शेयर करते हुए यूजर चौंकाने वाला दावा कर रहे। यूजर्स का दावा है कि धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा के दौरान मुगल शासक औरंगजेब की तस्वीर के साथ नारे लगाए गए। हालांकि, बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो महाराष्ट्र के औरंगाबाद की एक चुनावी रैली का है। औरंगाबाद मध्य से चुनाव लड़ रहे जावेद कुरैशी के समर्थकों ने चुनावी रोड शो के दौरान नारे लगाए थे।

कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री 21 नवंबर से ‘हिंदू एकता पदयात्रा’ पर हैं। यह पदयात्रा 29 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान वह मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किमी की दूरी तय करेंगे।सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वेरिफाइड यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री जी के पदयात्रा को मुसलमानों ने औरंगजेब की फोटो दिखाकर नारे लगाए औरंगजेब तेरा बाप औरंगजेब तेरा बाप। हिंदुओं ने बड़ी शांति का परिचय दिया। आप खुद वीडियो देखिए कि दंगा करने के लिए कितना उकसाया गया लेकिन हिंदू चुपचाप पदयात्रा में चलते रहे।’ (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए जब इसके अलग-अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें जावेद कुरैशी नाम के फेसबुक अकाउंट पर 18 नवंबर 2024 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला।इसका कैप्शन था, ‘औरंगाबाद मध्य से वंचित के उम्मीदवार जावेद कुरैशी की रैली में आमने सामने प्रदीप जायसवाल से भिड़े। औरंगजेब (rh) फोटो दिखाकर जिंदाबाद के नारे लगाए।’ इससे पुष्टि हुई कि यह वीडियो धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा शुरू होने से पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।

इसके बाद जब हमने इस वीडियो को गौर से देखा तो इसमें एक तरफ कुछ लोग टीपू सुल्तान और औरंगजेब की तस्वीर के साथ नारे लगा रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ खड़े लोग ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की जय’ का नारा लगा रहे हैं।इसके अलावा कुछ लोगों ने ‘वोट फॉर जावेद कुरैशी’ की तख्ती अपने हाथों में पकड़ी हुई है। साथ ही दूसरी ओर चल रही गाड़ियों पर शिवसेना (शिंदे गुट) और भाजपा का झंडा लगा हुआ है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!