Netagiri.in—-हल्दी बाजार क्षेत्र निवासी युवती अपने साथ हुए अनाचार की शिकायत को लेकर आरोपी के विरुद्ध एफआइआर कराने लगातार हल्दी बाजार थाना पहुंच रही थी लेकिन उसके शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही थी जिसके बाद परेशान युवती सखी सेंटर के माध्यम से पुलिस अधीक्षक उदय किरण के पास पहुंची जहां अपने साथ आपबीती बताते हुए उसने न्याय की गुहार लगाई जिसके बाद पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने तत्काल थाना प्रभारी को फोन लगाते हुए मामले में f.i.r. दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए थे जिसके बाद हल्दी बाजार थाना पुलिस के द्वारा मामले में एफ आई आर दर्ज कर तत्काल आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया आरोपी के पास से
घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं लैपटॉप को आरोपी के कब्जे से किया गया बरामद
हल्दी बाजार पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवती के परिवार जन लोक लाज की डर से मामला पुलिस में दर्ज नहीं कराना चाह रहे थे जिसके चलते एफ आई आर दर्ज करने में देर हुई लेकिन जब युवती घर वालों को बिना बताए कोरबा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गई तब पुलिस अधीक्षक कोरबा उदय किरण के निर्देश पर आज दिनांक 04.02.2023 को प्रार्थिया द्वारा दिए गए आवेदन पर की प्रार्थिया घटना दिनांक 18.07.2022 को दोपहर के समय कॉलेज से मुड़पार अपने घर जा रही थी तब आरोपी शेखर राठौर द्वारा पीड़िता को उसके घर ले जाने के बहाने लिफ्ट देकर नेवसा के जंगल में ले जाकर सुनसान जगह में पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और उसके बाद उसी दिन पीड़िता की अश्लील फोटो खींचकर अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता के साथ लगातार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना हरदीबाजार में आरोपी शेखर राठौर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 14/2023 धारा धारा 376 (2)(ढ),509(ख) भादवि.,4,6,12 पॉक्सो अधिनियम कायम कर पुलिस अधीक्षक कोरबा उदय किरण (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) को हालात से अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त करने पर आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया, हरदीबाजार पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी का पतासाजी करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी ग्राम मुड़ापार में उपस्थित है और लुक छिप रहा है, सूचना पर तत्काल पुलिस पार्टी रवाना कर घेराबंदी कर दबिश दिया गया, आरोपी शेखर राठौर को हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया जिससे आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा थाना प्रभारी हरदीबाजार, सउनि. विजय सिंह, प्रआर. ओमप्रकाश बैस, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक कमल कैवर्त, आरक्षक गौकरण श्याम, आरक्षक गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही