खेलटेक्नोलॉजी
खेल एवं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने की घोषणा, होगा खेल अलंकरण समारोह प्रदेश भर के खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित
netagiri.in
खेल एवं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बड़ा ऐलान किया है. प्रदेश के सभी उत्कृष्ट खिलाड़ियों को पिछले पांच सालों से बंद खेल अलंकरण समारोह को फिर से शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 14 मार्च को उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा. यह सम्मान समारोह कार्यक्रम रायपुर के दिनदयाल ऑडिटोरियम में होगा, जिसमें प्रदेशभर के खिलाड़ी शामिल होंगे.
खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि प्रदेश के जो खिलाड़ी मेडल जीतकर आए हैं उन्हें मंच पर सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.
बता दें कि पूर्ववर्तीय कांग्रेस सरकार ने अपने शासनकाल में एक बार भी खेल अलंकरण समारोह का आयोजन नहीं किया. जिसको लेकर प्रदेशभर के खिलाड़ी प्रदर्शन कर चुके हैं.