WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
उपलब्धिछत्तीसगढ़प्रशासनिकरायपुर

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग का 12 मार्च को राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के अपने कार्यकाल में वर्ष 2020 जुलाई से अब तक राज्य महिला आयोग के द्वारा पीड़ित महिलाओं को उत्पीडन से न्याय दिलाने की दशा में सर्वाधिक कार्य हुई और वर्ष 2022-23 मे मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ के माध्यम से अब तक अम्बिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर संभागों में रथ के माध्यम से जन जागरूकता का विशेष अभियान चलाया गया है। यह अभियान बस्तर संभाग में चलाया जाना शेष है।

बस्तर, अम्बिकापुर, दुर्ग, बिलासपुर संभाग में राज्य स्तरीय सम्मेलन के माध्यम से लगभग 1500 मास्टर ट्रेनर तैयार किये गये है। जिनके माध्यम से महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक किया जा सकेगा तथा रायपुर संभाग के सम्मेलन को राज्य स्तरीय सम्मेलन के माध्यम से दिनांक 12.03.2023 को राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के करकमलों से किया जाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय महिला एवं बाल विकास मंत्री छत्तीसगढ़ शासन अनिला भेंड़िया जी करेंगी।
इस कार्यशाला में 1500-2000 प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण विभिन्न विषयों पर किया जायेगा। जिसमें पुलिस विभाग के आई.जी. सजीव शुक्ला के द्वारा मानव तस्करी विषय पर, फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ सुनंदा ढेंगे के द्वारा अपराधों के दौरान साक्ष्य एकत्र करने और सबूत बचाये रखने के विषय में, परिवार न्यायालय और आंतरिक परिवाद समिति विषय पर अधिवक्ता शमीम रहमान तथा साइबर क्राइम पर मोनाली गुहा के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण से महिलाओं और बालिकाओं को विशेष जानकारियां एक ही प्लेटफार्म पर मिलेगी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक यह कार्यक्रम चलेगा। कार्यशाला में मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री जी, अध्यक्षता के रूप में माननीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया जी शामिल होंगी एवं प्रशिक्षणार्थियों के लिये विशेष उपहार योजना भी लागू रहेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!