अभियान सृजन के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा अवैध कार्यों के विरुद्ध सख्त निर्देश
* काट पत्ती नामक जुआ खेलते 07 आरोपी गिरफ्तार
* आरोपियों के कब्जे से कुल 1750 रुपया एवं 52 पत्ती ताश को किया गया जप्त*
“*अभियान सृजन” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले में अवैध शराब जुआ सट्टा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशों के परिपालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार हरीश यादव एवं आशीष अरोरा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भाटापारा अमित पाटले थाना प्रभारी, के मार्गदर्शन में उप निरी कीशुन कुंभकार प्रभारी सहायता केंद्र निपानिया द्वारा अपराधी घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में दिनांक 14.02.2024 को पुलिस टीम द्वारा ग्राम भरतपुर में , प्राप्त सूचना के आधार पर रेड करवाई कर 07 जुआडीयान को, 52 पत्ती ताश से रूपए पैसे का हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती नमक जुआ खेलते मिलने पर अपराध क्रमांक 115/2024 धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों का नाम व पता
1. विनोद कुमार बंजारे पिता बल्लूराम बंजारे उम्र 29 वर्ष
2. मनोज टंडन पिता सत्तार टंडन उम्र 39 वर्ष
3. अश्वनी घृतलहरे पिता धनउ दास घृतलहरे उम्र 27 वर्ष
4. धनराज टंडन पिता राकेश टंडन उम्र 18 वर्ष
5. तरुण डहरिया पिता शिव कुमार डहरिया उम्र 23 वर्ष
6. करण घृतलहरे पिता धर्मेंद्र घृतलहरे उम्र 18 वर्ष
7. रिंकू टंडन पिता संतोष टंडन उम्र 21 वर्ष सभी सकिनान भरतपुर थाना भाटापारा ग्रामीण