हितग्राहियों की समस्या को दूर करने ई-पॉस मशीन से जुड़ी तकनीकी दिक्कत दूर करने हो रही कोशिश, खाद्य विभाग के अधिकारी भी कर रहे हैं मॉनिटरिंग
Netagiri news –—–कोरबा 22 नवंबर 2022/ कलेक्टर श्री संजीव झा ने जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में हितग्राहियों को राशन मिलने में आ रही समस्या व शिकायतों को लेकर खाद्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा की और जल्द परेशानी दूर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री झा ने खाद्य विभाग के अधिकारियों से राशन वितरण में ई-पॉस मशीन से संबंधित तकनीकी दिक्कत की भी जानकारी ली और उनका जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री संजीव झा ने खाद्य विभाग को टेक्निकल टीम से इसकी जांच कराने और जहां-जहां ई-पॉस मशीन से संबंधित तकनीकी व अन्य दिक्कतें हैं उसे दूर करने के लिए निर्देशित किया कलेक्टर श्री झा ने कहा कि हितग्राहियों को समय पर और जल्द राशन उपलब्ध हो इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए और इसे गंभीरता से किया जाए। जिला खाद्य अधिकारी श्री जेके सिंह ने बताया कि राशन वितरण में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए विभागीय स्तर पर कार्यवाही चल रही है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना अंतर्गत जिले के सभी 476 शासकीय उचित मूल्य दुकानों में ई पास और वेइंग मशीन को इंटीग्रशन किया गया है। नवंबर 2022 में कुल 80 हजार 369 राशन कार्ड धारी परिवारों को खाद्यान्न वितरण किया जा चुका है। एवं वितरण कार्य निरंतर जारी है। खाद्य अधिकारी ने बताया की हितग्राहियों के लिए राशन की पर्याप्त उपलब्धता है। विभागीय स्तर पर किसी तरह की समस्या नहीं है। लेकिन राशन वितरण प्रक्रिया में ई-पॉस मशीन की अनिवार्यता है। हितग्राही को राशन वितरण के दौरान इससे संबंधित प्रक्रिया का पालन करते हुए राशन वितरण किया जाता है। इसके प्रोसेस में आने वाली तकनीकी समस्या के कारण ही समय पर राशन वितरण में दिक्कत आ रही है। इस समस्या के निराकरण के लिए टेक्निकल टीम भी लगी हुई है। इस पर प्रदेश स्तर से मॉनिटरिंग भी कराई जा रही है। राशन वितरण में आ रही समस्या को दूर कर हितग्राहियों को समय पर राशन उपलब्ध हो सके इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। समस्या का जल्द निराकरण कर लिया जाएगा