Rail Neer की सप्लाई होगी बाधित बिलासपुर का प्लांट कुछ महीनों के लिए बंद करने की तैयारी
बिलासपुर ,स्थित रेल नीर का प्लांट कुछ महीनों के लिए बंद करने की तैयारी है! ऐसा इसलिए क्योंकि प्लांट संचालन का टेंडर अचनाक छोड़ने की जानकारी सामने आई है.. IRCTC के सूत्रों के मुताबिक प्लांट का संचालन कोलकाता की एक कंपनी करती थी. लेकिन उन्होंने टेंडर छोड़ने की बात कही है. जिसके बाद कोई नया टेंडर नहीं किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक यदि समय पर टेंडर नहीं हुआ तो प्लांट कुछ महीनों के लिए बंद हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक इस प्लांट से करीब 5000 से 6000 पेटी रेल नीर के पानी की सप्लाई दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन और आस-पास के जोन में होती है.
इस प्लांट में करीब 50 से अधिक स्टॉफ मौजूद है, वे भी प्लांट बंद होने से चिंतित नजर आ रहे है. प्लांट के स्टॉफ ने इस संबंध में कई बार आईआरसीटीसी के अधिकारी और रेलवे के अधिकारियों से बातचीत की. लेकिन उन्हें कही से कोई जानकारी नहीं मिली, कि प्लांट के संचालन का नया टेंडर कब होगा.
इस संबंध में आईआरसीटीसी के अधिकारी प्रवीण शर्मा से उनका पक्ष लिया, उनका कहना था कि रेल नीर के प्लांट बंद होने या चालू रहने के संबंध में कोई जानकारी नहीं है, उन्होंने कहा कि जैसे ही इस संबंध में उन्हें कुछ पता चलेगा वे फोन करेंगे.