WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
देश

देवेंद्र फडणवीस या एकनाथ शिंदे… महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन सस्पेंस बरकरार

Spread the love

महाराष्ट्र ,में नई सरकार बनाने को लेकर चर्चाएं गर्म हैं। मुख्यमंत्री पद को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बुधवार को बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस बारे में बयान दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस बारे में फैसला लिया जाएगा। फडणवीस जल्द ही दिल्ली जा सकते हैं, जहां वे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं।

देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘मुख्यमंत्री पद को लेकर वरिष्ठ नेता विचार-विमर्श कर रहे हैं। जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री पद पर चर्चा का जवाब जल्द ही मिल जाएगा। महायुति में शामिल तीनों दलों के नेता मिलकर फैसला करेंगे। वरिष्ठों की चर्चा चल रही है।’

फडणवीस ने यह भी बताया कि पहले मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला होगा, फिर मंत्रियों के नाम तय किए जाएंगे। फडणवीस पहले संभाजीनगर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिर नागपुर में एक अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे दिल्ली जा सकते हैं, जहां वे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं।

महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि बीजेपी में हर कोई देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाना चाहता है। बावनकुले ने कहा, ‘महायुति में शामिल सहयोगी दलों के कार्यकर्ता अपने नेताओं को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। तीनों दलों के नेता बैठकर फैसला करेंगे। बीजेपी कार्यकर्ता केंद्रीय नेतृत्व के फैसले से कभी नाराज नहीं होता। उनका फैसला अंतिम होता है। पार्टी नेता सही फैसला लेते हैं। महायुति के मुख्यमंत्री जल्द ही शपथ लेंगे।’ बावनकुले ने यह भी याद दिलाया कि जब उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को धोखा दिया था, तो उन्हें सरकार बनाने में डेढ़ महीना लग गया था।

शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा कि उनका खेमा महायुति के साथ है। फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाता है, तो भी वे उद्धव ठाकरे की तरह अलग नहीं होंगे। म्हस्के ने बुधवार को कहा, ‘हम उद्धव ठाकरे नहीं हैं जो मुख्यमंत्री पद नहीं मिलने पर चले जाएंगे।’ 23 नवंबर को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में महायुति ने 288 में से 234 सीटें जीतकर बड़ी जीत हासिल की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!