रायगढ़ कल 18 फरवरी के रात्रि करीब 10:45 बजे थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर को सूचना मिली कि डोगामहुआ स्कूल ग्राउंड पर देर रात डीजे बज रहा है जिसे आसपास रहने वालों को काफी परेशानी हो रही है । थाना प्रभारी तत्काल थाने के स्टाफ के साथ डोगामहुआ रवाना होकर स्कूल ग्राउंड पहुंचे, मौके पर मिले रहवासियों ने बताया कि स्कूल ग्राउंड में कबड्डी प्रतियोगिता के लिए डीजे लगाया गया था जिसे नित्यानंद सिदार रात को भी तेज आवाज में बजा रहा है । थाना प्रभारी द्वारा डीजे बजाने वाले नित्यानंद सिदार को देर रात्रि डीजे बजाना प्रतिबंध होने की जानकारी देते हुए नोटिस देकर मौके से दो नग साउंड बॉक्स , एक नग बेस, एक नग मास पेड, एक नग मिकसर की जप्ती कर थाना लाया गया । अनावेदक नित्यानंद सिदार् पिता मालिक राम सिदार उम्र 28 वर्ष निवासी डोगामहुआ पर थाना तमनार में धारा 15 कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है । कार्यवाही में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, सहायक उप निरीक्षक सुरति लाल सिदार, प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया, आरक्षक पुरुषोत्तम सिदार, भीष्म देव सागर और अनूप मिंज शामिल थे ।
Related Articles
गौठान समिति का गठन ग्राम सभा के प्रस्ताव अनुरूप किए जाने हेतु मुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन
August 24, 2021