netagiri.in – डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व में 53 वां राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का आयोजन 4 मार्च 2024 को रायपुर से आये कंपनी के प्रबंध निदेशक एस. के. कटियार के मुख्य आतिथ्य में किया गया। राष्ट्रीय संरक्षा दिवस के अवसर पर सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम में उपस्थित कार्यपालक निदेशक डाॅ. हेमंत सचदेव के अध्यक्षता एवं अति.मुख्य अभियंता अंजना कुजुर, राजेश्वरी रावत तथा संजीव कंसल, एल.एन. सूर्यवंशी एवं वरि. मुख्य रसायनज्ञ मालती जोशी के गरिमामय आतिथ्य में सपंन्न हुआ। इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का संरक्षा बेच लगाकर अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात कारखाना प्रबंधक संजीव कंसल के द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियांे एवं ठेका श्रमिकों को संरक्षा कि शपथ दिलाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अ