Netagiri.in—-कोरबा, सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगापुर पाइप लाइन के समीप एक मकान में रक्त रंजित अवस्था में एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था आखिरकार सिविल लाइन पुलिस इस मामले को सुलझा लिया है, यह घटना को कोई और नहीं उसके ही साला ने ही इस घटना को अंजाम दिया था बताया जाता है कि कल रात 46 वर्षीय शिव प्रसाद कंवर की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर देने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और मृतक के साले यानी होमगार्ड की महिला सिपाही सुकृति सिंह कंवर के भाई चंद्रभान उर्फ दादू कंवर पिता मंगल सिंह उम्र 36 वर्ष को हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की गई तो इस हत्या का राज खुल गया ।पता चला है की जीजा साला एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे इसी बीच नशा चढ़ जाने के कारण दोनों के मध्य विवाद शुरू हो गया। साले ने क्रोध में आकर घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर अपने जीजा शिवप्रसाद पर प्राण घातक हमला कर दिया जिसके चलते मौकेपर ही शिवप्रसाद कमर की मौत हो गई जीजा को मरा देख साला वहां से भाग निकला जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है