लोक स्वास्थ्य यान्त्रिकी विभाग कोरबा के टेंडरों में गड़बड़ी की शिकायत : कलेक्टर ने कहा जांच कराएंगे
कोरबा। पूर्व से ही अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में रहे पीएचई विभाग कोरबा में फिर से अनियमितता की शिकायतें आ रही हैं. इस बार मामला टेंडर प्रक्रिया को लेकर सामने आ रहा है.
जल जीवन मिशन में निविदा प्रक्रिया को लेकर शिकायत सामने आई है. शिकायतकर्ता ब्रजेश श्रीवास ने जिलाधीश कोरबा को पत्र लिखकर 22 मई को जल जीवन मिशन के अंतर्गत कटघोरा सब डिवीज़न में आमंत्रित 3 निविदाओं में टेंडर के नियमो में गड़बड़ी कर शासन को वित्तीय नुकसान पहुंचाने की शिकायत की है.
पत्र में कहा गया है इन 3 निविदाओं में जिसकी लागत 5.65 करोड़ है, निर्धारित पाइप का आवश्यक अनुभव ठेकेदारों के पास नही है. साथ ही छोटी छोटी निविदाओं को जोड़कर बड़ी निविदा बनाई गई जिससे छोटे ठेकेदार भाग न ले सके. इसके अतिरिक्त टेंडर की निर्धारित समय सीमा के बाद भी बिना नियमों का पालन किये निविदा डाली गई. उक्त पुरी प्रक्रिया के आवश्यक दस्तावेज भी शिकायतकर्ता ने जमा किये हैं.इसके अतिरिक्त मामले की शिकायत विभागीय मंत्री, सचिव व प्रमुख सचिव से भी की गई है.
इस मामले में नवनियुक्त जिलाधीश ने शिकायत की जांच की बात कही है. अब देखना है कि शिकायत पर कोई कार्यवाही होती है या हमेशा की तरह विभागीय लीपापोती करके विभाग मनमानी करता रहेगा.