Netagiri.in—-कलेक्टर अजीत बसंत की पहल से कोरबा जिले के दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट टीम को आज क्रिकेट व्हीलचेयर प्रदान किया गया वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन व क्षेत्र की संसद ज्योत्स्ना चरण दास महंत के हाथ जब व्हीलचेयर खिलाड़ियों को दी गई तो दिव्यांग खिलाड़ियों के चेहरे में खुशी देखने को मिली
खिलाड़ियों ने बताया कि वे स्टेट से लेकर नेशनल तक क्रिकेट खेल चुके हैं और लगातार खेल भी रहे हैं लेकिन खेलने के लिए उन्हें अक्सर किराए की व्हीलचेयर लेकर खेलना पड़ता था लेकिन अब जिला प्रशासन की पहल से व्हीलचेयर मिलने के बाद ना तो किसी से मांगना पड़ेगा और ना ही किराए में लेना पड़ेगा खिलाड़ियों ने बताया कि क्षेत्र की सांसद पहले भी खिलाड़ियों की आवश्यक जरूरत की पूर्ति में सहयोग प्रदान कर चुकी है
बाईट –दिव्यांग व्हीलचेयर टीम के खिलाड़ी