WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़राजनीति

गेवरा खदान में हादसे में मृतक परिवार को मिलेंगे 35 लाख व अन्य सहायता, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारी की सक्रियता से बिना देर किया मृतक के परिजनों को मिला त्वरित न्याय….

Spread the love

 

Netagiri.in—कोरबा -: बीते 3 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार को कोरबा जिले के गेवरा खदान में दोपहर के समय एसबीएल कंपनी की बारूद गाड़ी ब्लास्टिंग से वापस आते समय ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे 06 से 07 लोग जो वाहन में सवार थे जिसमें से गोरे लाल पटेल पिता मंगलू राम पटेल रलिया निवासी की मौके पर ही मौत हो गई एवं अन्य लोगों को भी गंभीर चोटे आई। घायल व्यक्तियों को एसईसीएल के विभागीय अस्पताल गेवरा भेजा गया, घटना की जानकारी जब जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा के पदाधिकारियों को पता चला तो जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी एवं छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा के पदाधिकारी घटना स्थल पहुंच कर मृतक गोरे लाल पटेल के परिजनों व घायल व्यक्तियों से भेंट किए और घटना की पुरी जानकारी ली, जानकारी में घायल व्यक्तियों ने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी एवं छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा के पदाधिकारियों को बताया कि एसबीएल कंपनी को खदान में ब्लास्टिंग का कार्य मिला है, रोज की तरह आज भी एसबीएल कम्पनी की बारूद गाड़ी में 06 से 07 लोग सवार होकर अपने कार्य से वापस आ रहे थे तभी बारूद गाड़ी का

 

ब्रेकफेल होने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे गोरे लाल पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी एवं छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा के पदाधिकारियों ने जानकारी लेने के बाद जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र प्रसाद राठौर ने कहा की घटना होने की जिम्मेदारी स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड कम्पनी और एसईसीएल की है क्योंकि एसबीएल कंपनी की बारूद गाड़ी एक मालवाहक गाड़ी हैं जिसमें सिर्फ दो सीट दिया गया हैं जबकि एसबीएल कंपनी ने दो सीटर वाली मालवाहक गाड़ी में दो से अधिक लोगों को बैठाया गया था जो की कोल इंडिया के डीजीएमएस रूल के मुताबिक पुरा गलत हैं, और एसईसीएल गेवरा के सक्षम अधिकारी भी जिम्मेदार हैं जो इस तरह के नियम विरुद्ध चलने वाले कंपनियों के ऊपर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करते हैं, मृतक गोरे लाल पटेल के परिजनों व घायल व्यक्तियों ने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी एवं छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा के पदाधिकारियों से न्याय की गुहार की, जिस पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र प्रसाद राठौर, कोरबा जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे ने एसबीएल और एसईसीएल गेवरा के सक्षम अधिकारियों को डाट फटकार लगाते हुए एसबीएल कंपनी और एसईसीएल की ओर से उचित सहयोग राशि प्रदान करने की मांग की जिस पर एसबीएल कंपनी के प्रबंधक बालेंद्र कुमार पांडे ने कहा की एसबीएल कंपनी की ओर से मृतक गोरे लाल पटेल के परिजनों को 35 लाख रुपए दिए जायेंगे एवं घायल व्यक्तियों का उपचार भी कंपनी की ओर से करवायेंगे साथ ही घायल व्यक्तियों को 1-1 लाख रुपए सहायता राशि के रुप में दिए जायेंगे और जब तक घायल सभी व्यक्ति ठीक नहीं हो जाते तब तक का उनको कम्पनी की ओर से पुरा पेमेंट किया जायगा, घटना स्थल पर मृतक गोरे लाल पटेल व घायल व्यक्तियों के परिजन, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र प्रसाद राठौर, जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुरें दीपका खड़ अध्यक्ष नोभित साहू, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा जिलाध्यक्ष सुरजीत सोनी ने पीड़ित परिवार को सहयोग करते हुए त्वरित न्याय दिलाया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!