WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-04-02 at 9.14.13 AM
कोरबाक्राइमछत्तीसगढ़प्रशासनिक

कोरबा जिले के किसी कोने में नहीं चलेगा किसी गैंग की गुंडागर्दी, छोटा कट्टा गैंग की पुलिस ने ली खबर पब्लिक के सामने उठक बैठक फिर,न्यायालय में आरोपी किए गए पेश

Spread the love

Netagiri.in—-कोरबा। शहर के सुनालिया चौक के पास दिनांक 31-01-2024 की सुबह छोटा कट्‌टा उर्फ आशीष वर्मा पिता आजाद सिंह उम्र 18 वर्ष पता शारदा विहार अमरैया पारा कोरबा ने गुंडागर्दी की थी। उसने मामूली बात पर राताखार बजरंग चौक निवासी अनवर से विवाद की और अपने तीन साथी राहुल पटेल पिता राकेश पटेल उम्र 20 वर्ष पता क्वार्टर नंबर 816 सुभाष ब्लॉक एसईसीएल कोरबा, अमन परवेज पिता मोहम्मद खुर्शीद आलम उम्र 21 वर्ष पता मुड़ापार नवधा चौक कोरबा एवं विजय जासूजा पिता चंद्र कुमार जासूजा उम्र 21 वर्ष पता ईडब्ल्यूएस महाराणा प्रताप नगर कोरबा को बुलाया था। जहां उनके साथ मिलकर अनवर से मारपीट की गई थी। मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए सिटी कोतवाली टीआई अभिनव कांत सिंह ने छोटा कट्‌टा समेत उसके साथियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 53/2024 धारा 294, 506 ,323, 34 भादवि का अपराध कायम किया था। पुलिस टीम आरोपियों की खोजबीन कर रही थी। जिन्हें कोतवाली पुलिस की टीम ने आज दिनांक 03-02-2024 को पकड़ लिया गया। मामले में पृथक से आरोपियों के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 13/48 2024 धारा 151 जा फौ में गिरफ्तार कर माननीय सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय कोरबा में पेश किया गया है। इससे पूर्व आरोपियों को सबक सिखाने और कानून व्यवस्था के तहत बदमाशों में पुलिस का खौफ बना रहे इसके लिए उनका परेड कराते हुए घटनास्थल सुनालिया चौक पर लाकर उनसे उठक-बैठक कराया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!