रायपुर 22 फरवरी 2024। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज कानून व्यवस्था का मुद्दा गुजेंगा। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन सवालों का जवाब देंगे।
साथ ही आज सदन में सीएसआर मद से प्राप्त राशि का मुद्दा उठेगा कोरबा जिले के पूर्व कलेक्टर के कार्यकाल में लगभग 50 करोड़ से अधिक की राशि का बंदरबांट किया गया है जिसकी जांच महत्वपूर्ण है जांच होने पर कई अधिकारियों पर कार्यवाही की तलवार लटक सकती है वहीं सरगुजा में कानून व्यवस्ता को लेकर भी सदन में सवाल गूंजेंगे। कोरबा जिला सहित अन्य जिलों में रीपा में जमकर हुए भ्रष्टाचार को लेकर भी आज मुद्दा गरमाने वाला है रीपा को लेकर भी आज सरकार सदन में जवाब देगी।
स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को नियमित नहीं किये जाने का मुद्दा आज सदन में उठेगा। भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा इस मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री का ध्यान आकृष्ट करायेंगे। वहीं रामकुमार यादव पबिया और मव्वार जाति के लोगों का अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र नहीं बनाये जाने की तरफ आदिम जाति मंत्री का ध्यान आकृष्ट करायेंगे।
आज सदन में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और कृषि मंत्री रामविचार नेताम के विभागों से संबंधित बजट अनुदान मांगों पर चर्चा होगी।