बच्चों की पढ़ाई से इलाज तक का लालच, कियोस्क चलाने वाला करवा रहा था धर्मांतरण, जानें पूरा मामला
भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में धर्म परिवर्तन का जिन्न फिर बाहर निकला है। ताजा मामले में एक कियोस्क चलाने वाला युवक इस घटना को अंजाम दे रहा था। वह लोगों का ब्रेन वॉश करने के लिए उनकी कमजोरी और गरीबी का फायदा उठा रहा था। ऐसा करने के लिए आरोपी लोगों को पैसों का लालच देता था, इसके साथ साथ बच्चों की पढ़ाई से लेकर इलाज तक सारी सुविधाओं को ऑफर करता था।
भोपाल के बागसेवनिया में धर्म परिवर्तन के इस खेल को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बाहर लाया। इसके बाद आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। मामला इतना बढ़ा कि पुलिस को आकर कार्रवाई करनी पड़ी। इन लोगों का गिरोह जरूरतमंद लोगों को निशाना बनाता था। फिर उनके हितैषी बन करके उन्हें बच्चों की पढ़ाई और शादी का लालच देते थे। जिसकी कीमत धर्म परिवर्तन करके चुकानी पड़ेगी। जब जरूरतमंद लोग जाल में फंसते हुए दिखते तो आरोपी उन्हे प्रार्थना में बुलाने जाते साथ में राशन और जरूरी चीजें लेकर पहुंचते। ताकि जरूरतमंद लोग एहसान तले दब जाएं।
आरोपी अपने घर में पिछले कई महीनों से प्रार्थना का आयोजन कर रहा था। इस दौरान एक दर्जन से ज़्यादा लोगों का धर्म परिवर्तन कराया गया है, लेकिन यह संख्या और भी अधिक हो सकती है। पुलिस ने शिवकुमार और तीन महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी फंडिंग के स्रोत की जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शिवकुमार पर पहले से कोई एफआईआर दर्ज है या नहीं।