WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
उपलब्धिकोरबाछत्तीसगढ़हेल्थ

ब्रेकिंग कोरबा मेडिकल कॉलज को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय का जारी हुआ आदेश ,सांसद के प्रयासों को मिली सफलता कोरबा मेडिकल कॉलेज की मिली सरकारी मान्यता चिकित्सा शिक्षा इसी सत्र में चालू करने स्वास्थ्य मंत्रालय का आदेश मान्यता के लिए लगातार प्रयासरत ज्योत्सना महंत का 10 को अभिनंदन

Spread the love

Chattisgarh Korba छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कोरबा में भारत सरकार के केंद्रीय प्रवर्तित योजना के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज की स्थापना दो वर्ष पूर्व हो चुकी है। इन दो वर्षों में भी यहां चिकित्सा महाविद्यालय के लिए शैक्षणिक सत्र प्रारंभ करने की स्वीकृति के लिए कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के द्वारा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा की पढ़ाई प्रारंभ कराने के लिए लगातार प्रयास और पत्र व्यवहार किया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रलय ने कोरबा मेडिकल कॉलेज को सरकारी मान्यता प्रदान करने का आदेश जारी कर दिया है बता दे कोरबा सांसद के द्वारा बीते दिनों एक पत्र केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री मनसुख मांडविया को लिखा गया है। साथ ही स्वास्थ मंत्रालय के अधिकारियों से चर्चा कर सांसद ने अपने पत्र में मेडिकल कॉलेज में शिक्षा प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान करने की मांग दोहराई है। सांसद ने उन्हें अवगत कराया है कि 8 जून 2022 को एनएमसी की टीम द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय, कोरबा का वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निरीक्षण किया गया था जिसमें महाविद्यालय हेतु तैयारियों के संबंध में भवन निर्माण, भूमि, चिकित्सा शिक्षकों, लाइब्रेरी, लैब आदि का निरीक्षण उपरांत तैयारियों पर संतुष्टि प्रकट की गई थी। उनके द्वारा सीटी स्केन मशीन की जानकारी चाही गई जिसकी पूर्ति हेतु निविदा जारी की जा चुकी है। इस बीच छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के लिए चिकित्सा महाविद्यालय हेतु 100 सीटों के लिए अनुमति दी जा चुकी है किन्तु कोरबा के लिए स्वीकृति जारी नहीं हुई है।
सांसद ने कहा है कि कोरबा आदिवासी एवं कोयलांचल क्षेत्र है। यहां के निवासियों की स्वास्थ्य सुविधा एवं उनकी भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए एवं छोटी-छोटी कमियों पर ध्यान न देते हुए कोरबा मेडिकल कॉलेज में शिक्षा प्रारंभ करने हेतु स्वीकृति प्रदान करने समुचित निर्देश जारी किया जाए। उल्लेखनीय है कि कोरबा सांसद मेडिकल कॉलेज स्थापना से लेकर यहां की सुविधाओं में बेहतरी के लिए लगातार प्रयासरत रहीं हैं। उन्होंने फिर एक बार इस ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकर्षण कराया है ताकि जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक कार्य प्रारंभ किया जा सके कोरबा सांसाद ने इसके लिए केन्द्रीय व प्रदेश के स्वास्थ मंत्रालय सहित मेडिकल कालेज की टीम का अभिवादन के साथ साथ आभार ब्यक्त किया है ।
कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत के 10 सितंबर के कोरबा प्रवास पर मेडिकल कालेज की सौगात के लिए अभिनंदन किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!