WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़प्रशासनिक

सहायक शिक्षकों की पदोन्नति डीपीआई रायपुर के नियम  अनुरूप हो- फेडरेशन*

Netagiri news कोरबा- छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन कोरबा जिला इकाई ने सहायक शिक्षक से प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति के संबंध में आदरणीय संयुक्त कलेक्टर शिव कुमार बनर्जी को ज्ञापन सौंपी गई। इसमें मांग की गई है कि पदोन्नति प्रक्रिया में डीपीआई रायपुर एवं संयुक्त संचालक  शिक्षा संभाग बिलासपुर के नियम के अनुरूप हो।

जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सांडे ने बताया कि सहायक शिक्षक जिस संस्था में पदस्थ हैं यदि वहां प्रधान पाठक का पद रिक्त है और वह पात्र हैं तो उसी संस्था में उसे पदोन्नत किया जावे। पात्र शिक्षक की संस्था में पद रिक्त ना होने की स्थिति में उसी संकुल अंतर्गत समीप के स्कूल में पदोन्नत किया जावे। प्रशासनिक स्थानांतरण वाले सहायक शिक्षकों को प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति के पात्र होने पर पूर्व शाला में पद रिक्त होने पर उन्हें उसी संस्था में पदोन्नति दी जावे।

वरिष्ठता सूची में भी विसंगति है नियुक्ति तिथि समान होने पर अधिक उम्र के व्यक्ति को वरिष्ठ नहीं माना गया है,यदि नियुक्ति तिथि एकसमान होने की स्थिति में जन्म तिथि को आधार मानकर वरिष्ठता का निर्धारण किया जाए क्योंकि बिलासपुर संभाग के अन्य जिलों में यह नियम अपनाई गई है। संगठन ने प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के लगभग 1200 सभी रिक्त पदों पर पदोन्नति प्रदान करने की मांग की है। रिक्त स्थानों की सूची सूचना पटल पर चस्पा किया जाए  । पात्र शिक्षकों की सूची भी सूचना पटल पर चस्पा की मांग संगठन द्वारा किया गया है।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश संगठन मंत्री श्री नोहर चंद्रा जिला सचिव अशोक कुमार राठिया कार्यकारी जिलाध्यक्ष उत्तर कुमार साहू कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र मार्बल करतला ब्लॉक अध्यक्ष यादव सिंह कंवर पोड़ी ब्लॉक अध्यक्ष संजय कुमार राठौर, छत्रपाल साहू,ओमप्रकाश तेलाशी एवं करम सिंह राठिया उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!