Chhattisgarh Korba crime news —_कोरबा में बुधवार को एक अधेड़ महिला की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि उसका बेटा जब देर शाम घर लौटा तो सारे खिड़की और दरवाजे बंद थे। इस पर उसने पड़ोसी के घर से झांक कर देखा तो अंदर महिला का शव पड़ा था। सूचना मिलने पर पुलिस और डॉग स्कवॉयड की टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में एक युवक को संदेह के आधार पर पकड़ा है। मामला हरदी बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक़, धतूरा गांव निवासी कलाबाई राठौर (60) अकेले रहती थी। महिला के पति नेहरू लाल राठौर की पहले ही मौत हो चुकी है। बेटा मनीष राठौर पास के ही गांव उतरदा में अपने परिवार के साथ रहता है और केजेएसएल धतूरा प्लांट में काम करता है। मनीष की नाइट शिफ्ट थी, तो वह रोज की तरह बुधवार शाम करीब 7 बजे अपनी मां के घर खाना खाने के लिए पहुंचा था।