कोरबा जिले के एक रिटायर पटवारी की दबंगई के चलते पूरा प्रशासन नतमस्तक है दरअसल रिटायर कर्मी धनीराम साहू पटवारी ने हसदेव परियोजना के जल संसाधन विभाग के दर्री स्थित शासकीय आवास में अनाधिकृत रूप से कब्जा कर रखा है जबकि धनीराम साहू का स्वयं का तीन मंजिल मकान कोरबा में निर्मित है और जिस मकान में उसने कब्जा किया है वह आवास एक शिक्षक को जल संसाधन से विभागीय
Patvari ka niji aavash
प्रक्रिया में आवंटित है लेकिन पटवारी द्वारा आवास को खाली नहीं किया जा रहा है शिक्षक द्वारा आवास खाली कराने मुख्यमंत्री ,कलेक्टर ,एसपी, एसडीएम जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों में शिकायत की गई है और मदद मांगी गई है लेकिन पिछले 1 साल सभी कार्यालयों के चक्कर लगाने के बाद अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ने शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए दर्री थाना प्रभारी को पुलिस बल का उपयोग करते हुए आवास खाली कराने के आदेश दिए हैं लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है और परेशान शिक्षक अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर दर-दर भटकने को मजबूर है