भाजपा के आने की संभावना बड़ी है भाजपा के हेलीकाप्टर से कुसमी पहुंचे चिंतामणि महाराज कांग्रेस विधायकभा
सामरी से कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज शुक्रवार को भाजपा के हेलीकाप्टर से कुसमी कालेज मैदान पहुंचे। यहां चिंतामणि महाराज का उनके समर्थकों के साथ भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। इस राजनैतिक घटनाक्रम से चिंतामणि महाराज के भाजपा प्रवेश की संभावना बढ़ गई है। चिंतामणि महाराज के परिवार के सदस्यों के साथ श्रीकोट में हेलीकाप्टर से आने की अनुमति भाजपा बलरामपुर उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी ने ली थी। अनुमति का यह पत्र पहले इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ।
फिर इसी अनुमति के आधार पर छतीसगढ़ में भाजपा नेताओं द्धारा उपयोग किए जा रहे हैलीकॉप्टर से चिंतामणि महाराज हेलीकाप्टर से कुसमी पहुंचे। भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो चिंतामणि महाराज इसी महीने की 31 तारीख को अंबिकापुर में भाजपा प्रवेश करेंगे। इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर भी शामिल होंगे।
भाजपा के बलरामपुर जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी द्वारा कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज के लिए हेलीकाप्टर उतारने की अनुमति ऐसे समय में ली गई थी जब टिकट कटने से नाराज चिंतामणि महाराज से मुलाकात के लिए पिछले दिनों भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल , भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय सहित अन्य पदाधिकारी भी पहुंचे थे।
भाजपा की ओर से उन्हें सरगुजा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाने का आफर दिया गया था जबकि चिंतामणि महाराज ने अंबिकापुर सीट से भाजपा की टिकट देने की मांग रखी थी हालांकि चिंतामणि के इस शर्त को भाजपा ने स्वीकार नहीं किया और नए प्रत्याशी को अंबिकापुर सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इस राजनैतिक घटनाक्रम के बीच कांग्रेस के किसी पदाधिकारी द्वारा चिंतामणि महाराज के लिए हेलीकाप्टर उतारने की अनुमति नहीं लेना,भाजपा के हेलीकॉप्टर से चिंतामणि महाराज का कुसमी आना इस बात को हवा दे रहा है कि भाजपा अब उनके संपर्क में हैं।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी द्वारा भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलरामपुर ओमप्रकाश सोनी के नाम जारी पत्र में 29 अक्टूबर की सुबह 11.30 बजे से दोपहर तीन बजे तक स्थान हाईस्कूल मैदान श्रीकोट में हेलीकाप्टर के द्वारा चिन्तामणी महाराज के अपने उपचार उपरांत रायपुर हॉस्पीटल से पत्नी रविकला देवी, पुत्री शारदा सिंह, पुत्र आशुतोष सिंह एवं पीएसओ के साथ श्रीकोट आश्रम अपने निवास स्थल में जाने के लिए हेलीकाप्टर उतारने एवं उड़ान भरने की अनुमति चाही गई है। इस पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने शर्तो के साथ अनुमति दी थी। उन शर्तो का पालन करते हुए हेलीकाप्टर कालेज ग्राउंड कुसमी में रविवार को उतरा। वहां से वे श्रीकोट के लिए रवाना हुए। कुसमी में भाजपा के सामरी विधानसभा चुनाव संयोजक गौरीशंकर अग्रवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता केदार गुप्ता के साथ अन्य भाजपाइ स्वागत के लिए उपस्थित रहे।