Netagiri news कोरबा। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का मुख्य उद्देश बच्चों के लिए उनके दिमाग और शब्द दोनों को प्रेरित,सशक्त और विस्तारित करने के लिए एक आदर्श और अभिनव कार्यक्रम है। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस बच्चों की जिज्ञासा को जगाती है,उनकी रचनात्मकता को प्रकट करती है और उनकी कल्पना को सफलता का अवसर प्रदान करती है। ज़िला समन्वयक डॉ फ़रहाना अली ने बताया कि राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के तत्वावधान में सीकास्ट के महानिदेशक डॉ एस कर्मकार एवं पंडित रविशंकर विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो के एल वर्मा के मुख्य आतिथ्य में रविशंकर
विश्वविद्यालय रायपुर में दिनांक 3 दिसंबर को ऑनलाइन मोड में किया गया। वही यह 26 जिलों के 130 बाल वैज्ञानिकों के प्रोजेक्ट का प्रस्तुतिकरण कर इस प्रतियोगिता में किया गया जिनमें 16 प्रोजेक्ट का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया है। कोरबा जिले के तीन बाल वैज्ञानिको का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है।सीनियर वर्ग में कु नंदिता एवं कु नेहा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कोरबा के प्रोजेक्ट पूजा के दीपक के धुआँ युक्त कार्बन से पेंट बनाना,प्रियांशु पटेल एवं मुस्कान साहू शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोड़ीलाफा के प्रॉजेक्ट पोषण एवं स्वास्थ के लिये हिरवा की खेती चयनित हुए।जूनियर वर्ग में कु किरण और कु नंदिता राठिया के प्रोजेक्ट हर्बल अगरबत्ती कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कोरबा की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । मार्गदर्शक शिक्षक निशा पाटिल सोनारे एवं लखन लाल धीवर के मार्गदर्शन में इन विद्यार्थियों ने अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। अब ये छात्राएँ 27 से 31 जनवरी को अहमदाबाद गुजरात में होने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना प्रस्तुतिकरण देंगी। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त हर्षिता राठिया इण्डियन साइंस कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में तीन से सात जनवरी को नागपुर में अपना प्रस्तुतिकरण देंगी। ज़िला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज डीएमसी डॉ संजय सिंह जिला शैक्षिक समन्वय कामता प्रसाद जायसवाल के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में इन बाल वैज्ञानिकों ने विशिष्ट उपलाब्धि प्राप्त की है। सभी अधिकारियों ने चयनित बाल वैञानिकों को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की है और भविष्य में उनकी सफलता की कामना की है!