netagiri.in कोरबा / कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी मोतीसागर पारा निवासी तारा सारथी मीडिया को जानकारी देते हुए बताईl 17 मार्च 2024 को उसकी दो बहू नीरा सारथी छोटी बहू और ज्योति सारथी बड़ी बहू अपनी बहन रजनी समेत तीन लोग घर से बाजार जाने के लिए करीबन 9:00 बजे साथ में ₹2 लाख नगद व ₹3 लाख कीमती सोना चांदी का आभूषण पहनकर घर से निकली है. वही 6 महीने के एक छोटे बेबी समेत पांच बच्चों को भी घर पर छोड़कर चली गई है जो अपनी मां के बिना रो रही है जिसकी शिकायत सिटी कोतवाली कोरबा में किया गया है वही ताराबाई सारथी अपील कर रही है छोटे-छोटे बच्चे मां के याद में रो रहे हैं कहींंं भी होंगे तो बच्चों के लिए अपने घर लौट जाए घर में उन्हें कोई कुछ नहीं बोलेगाl वहीं उन तीनों के बारे में जानकारी व पता बताने वाले को ₹20 हजार रुपए नगद इनाम भी दिया जाएगाl संपर्क नंबर 9131151895, 8516804167