*यूआईडीएआई द्वारा 10 वर्ष पहले बने आधार डाॅक्यूमेंट काे अपडेट कराने अपील जारी*
काेरबा 28 अक्टूबर 2022/ यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने पिछले 10 वर्षों के दौरान अपडेट नहीं हुए आधार डायक्यूमेंट (आधार कार्ड) काे अपडेट कराने अपील जारी की है। आधार नंबर व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूप में जारी पहचान पत्र है। आधार नंबर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के भी किया जा रहा है। इन योजना एवं सेवाओं का लाभ निरंतर जारी रखने आधार डॉक्युमेंट के डाटा को अपडेट रखना चाहिए। जिससे आधार प्रमाणीकरण व सत्यापन में किसी तरह की परेशानी ना हाे। इसे देखते हुए यूआईडीएआई ने ऐसे व्यक्ति जिन्हाेंने 10 वर्ष पूर्व आधार डाक्यूमेंट बनवाया था। लेकिन इसके बाद कभी अपडेट नहीं कराया है। ऐसे लाेगाें से स्वयं का आधार अपडेट कराने का आग्रह किया जा रहा है। आधार डॉक्यूमेंट अपडेट की सुविधा निर्धारित शुल्क के साथ प्रदान की जा रही है। नागरीकगण माय आधार पाेर्टल पर ऑनलाइन तरीके से स्वयं व आधार सुविधा केंद्र में पहुंचकर निर्धारित प्रक्रिया के तहत आधार अपडेट करा सकते हैं। आधार डाक्यूमेंट अपडेट रहने से एक राष्ट्र एक राशन कार्ड कार्यक्रम के तहत देश में कहीं भी राशन प्राप्त करने की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। एक हजार से अधिक सरकारी याेजनाओं और कार्यक्रमों के लिए आधार कार्ड का उपयाेग हाे रहा है। वहीं बैंक में खाता खाेलने, माेबाईल फाेन का सिम लेने, आईटी रिटर्न भरने, ई-वेरीफिकेशन,ऋण आवेदन, छात्रवृत्ति सहित अन्य सेवाओं का लाभ लेने के साथ ही लापता व्यक्ति की खाेज में भी आधार नंबर के जरिए मदद मिलती है।