Netagiri news ____भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री माननीय श्री अश्वनी चौबे जी द्वारा बिहार के बक्सर संसदीय क्षेत्र में माता अहिल्या की भूमि (अहिरौली) मैं आयोजित (मुझमें राम) सनातन संस्कृति समागम (श्रीराम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर)में संतो का महाकुंभ हो रहा है जिसमे भारतवर्ष के कोने कोने से संत महात्मा यहां पंहुच रहे है।लाखो की संख्या में श्रद्धालु भक्तगण यहां पहुंचकर संतों की अमृतवाणी का श्रवण कर रहे हैं इस अवसर पर प्रभु श्री राम के ननिहाल माता कौशल्या धाम छत्तीसगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री नवीन पटेल जी के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुआ।अवसर पर साथ में भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सतीश झा भाजपा के वरिष्ठ नेता आत्माराम गंधर्व जी तूलबीर सिंह जी कार्यक्रम में शामिल हुए।
Related Articles
Check Also
Close