Netagiri.in—कोरबा जिले में निगम अमले की लापरवाही और जमीन बेजा कब्जाधारियों की मनमानी के चलते शहर के 25 वार्डों में पानी का संकट आ गया है बताया जा रहा है कि अमृत मिशन के तहत बिछाई गई पाइपलाइन में लीकेज के चलते पानी सप्लाई का काम बंद है और जिसे खोजने में निगम अमले के हाथ पैर फूल रहे हैं बिछाई गई पाइप लाइन के 20 फीट ऊपर तक बेजा कब्जा धारीयों ने राखड़ पाट कर बेजा कब्जा कर लिया है अब पाईप लाईन को खोजने में निकली निगम अमले की लाई गई मशीनें भी राखड के अंदर फंस गई जिसे निकालने और बड़ी मशीनें लगाई जा रही है आपको बता दें कि भवानी मंदिर दर्री बाईपास के पास कि जल संसाधन की सैकड़ो एकड़ खाली पड़ी जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा भेजा कब्जा कर लिया गया है जिसम गुरमीत सिंह नाम के एक भूमाफिया द्वारा पाइपलाइन के ऊपर राखड़ पाट कर कब्जा किया जा रहा था जिसकी खबर भी हमने पहले उठाई थी लेकिन जल संसाधन और निगम या जिला प्रशासन ने इस और ध्यान नहीं दिया जिसके चलते आज भीषण गर्मी में जहां लोगों को पीने के पानी की समस्या खड़ी हुई तो वही निगम का भी लाखों का खर्च बढ़ गया है
और साथ ही पाइप लाइन का लीकेज खोजने में परेशानिया भी आ रही है निगम के इंजीनियर पिछले 4 दिन से पाइपलाइन को सुधारने राखड़ निकाल कर फेंकने में मशक्कत कर रहे हैं