स्वच्छ भारत मिशन शौचालय का लाभ नही मिल पाया है ग्रामवासियो को जनपद CEO से की मांग
आज ग्राम पंचायत तेलिकोट के ग्रामवासियो ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाने के मांग को लेकर जनपद CEO से को सौपा ज्ञापन.समर्थन देने शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव ने बताया की ग्राम तेलिकोट में आधा अधूरा शौचालय निर्माण कार्य से पूरे ग्रामवासी परेशान है आधा से ज्यादा परिवार वाले के यह शौचालय नही बना है
जिससे उन्हें बहुत ही ज्यादा परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है खुले में शौच करने को मजबूर है पिंटू यादव ने आगे बताया की ग्राम पंचायत तेलिकोट पंचायत में लगभग 24 लाख रु खाते में होल्ड है जिसे खुलवाकर कर जिन जिन हितग्राहियों के यह शौचालय नहीं बना है उनके यह शौचालय बनाया जाए ताकि उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता न पड़े 24 लाख में यदि सरपंच सचिव चाहे तो 12 हजार रु के दर से 200 सौ परिवार वालो को लाभ पहुचा सकते है
शासन प्रशासन व सचिव सरपंच जी से हमारा मांग है की ग्राम पंचायत तेलिकोट में जिन जिन घरों में शौचालय नही बन पाया है उन उन घरों में शौचालय बनाने की कृपा करेंगे ताकि बृद्ध महिलाएं जिसके घरो में शौचालय नहीं होने से परेशानी हो रही है उन्हें राहत मिले
जनपद सीईओ को ज्ञापन देने गए ग्रामवासी के साथ शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव भी सामिल हुए