मौसम ने बदला तेवर, येलो अलर्ट जारी
मौसम ने बदले तेवर ,मौसम विभाग ने किया अलर्ट छत्तीसगढ़ में आज 11 फरवरी से चार दिनों तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में 11 से 14 फरवरी के दौरान तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश और वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया है।साथ ही किसानों के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है। छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में ओले भी पड़ सकते हैं।
यह है कारण:- कर्नाटक से दक्षिण गुजरात तक एक ट्रफ लाइन गुजर रही है। दक्षिण गुजरात पर एक चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है। इन मौसमी परिस्थितियों के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मौसम चार दिनों तक खराब रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 11 और 12 तारीख को छिटपुट गरज के साथ छिटपुट बारिश, बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।