WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
टेक्नोलॉजीदेश

2 घंटे से ज्यादा व्हाट्सएप का सरवर रहा डाउन देश के कोने-कोने में यूजर्स रहे परेशान मीटा ने कहीं यह बातें

Spread the love

Netagiri news दुनियाभर में WhatsApp का सर्वर डाउन रहा है. सर्वर डाउन लगभग 2 घंटे से ज्यादा का समय तक रहा है. लोग WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे आशंका जताई जा रही थी कि WhatsApp को हैक कर लिया गया है. जान लें कि भारत में WhatsApp के 48 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं. इन यूजर्स को WhatsApp का सर्वर डाउन होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच, WhatsApp सर्वर डाउन होने पर मेटा ने कहा है कि हमें इस समस्या की जानकारी है. हम इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं.

WhatsApp डाउन होने से यूजर रहे परेशान

बता दें कि WhatsApp एक मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग ऐप हैं. भारत में बड़ी संख्या में लोग WhatsApp का इस्तेमाल जानकारी साझा करने के लिए करते हैं. बड़ी संख्या में कर्मचारी अपने ऑफिस का काम भी WhatsApp के जरिए करते हैं और विभिन्न प्रकार का डेटा शेयर करते हैं. WhatsApp का सर्वर डाउन होने की वजह से इन लोगों के सामने समस्या आ गई थी

मेटा की तरफ से आया ये जवाब

मेटा की तरफ से कहा गया था कि हम जानते हैं कि वर्तमान में कुछ लोगों को मैसेज भेजने में समस्या हो रही है और हम जल्द से जल्द सभी के लिए WhatsApp को रिस्टोर करने के लिए काम कर रहे हैं. हालांकि, मेटा की तरफ से अभी ये नहीं बताया गया है कि WhatsApp रिस्टोर करने में कितना समय लगेगा.

यूजर बोले- मैसेज सिंक करने में परेशानी हो रहीहै एक यूजर ने डाउन डिटेक्टर पर परेशानी रिपोर्ट करते हुए लिखा लैपटॉप के साथ सिंक करने के लिए WhatsApp का क्यूआर कोड कनेक्ट नहीं हो रहा है। मैसेज सेंड नहीं हो रहा है। इससे पहले दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता मुंबई समेत कई शहरों से भी यूजर्स ने मैसेजिंग सर्विस के काम न करने की शिकायत की थी।

पिछले साल 4 अक्टूबर को 6 घंटे बंद रही थी सर्विस
फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म 4 अक्टूबर, 2021 को करीब 6 घंटे तक पूरी दुनिया में बंद रहे थे, जिसके चलते अरबों यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इस आउटेज का असर अमेरिकी बाजार में फेसबुक के शेयरों पर भी दिखा था और कंपनी के शेयर 6% तक गिर गए थे। दुनियाभर में फेसबुक के 2.85 अरब मंथली एक्टिव यूजर हैं। वहीं वॉट्सऐप के 2 अरब और इंस्टाग्राम के 1.38 अरब यूजर हैं।

सर्वर पर भार हो सकता है कारण

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सर्वर पर भार इसका बड़ा कारण है. हालांकि, इसपर WhatsApp का कोई जवाब नहीं आया है. यूजर WhatsApp पर मैसेज भेजने में असमर्थ हैं.

WhatsApp इस्तेमाल नहीं कर पा रहे यूजर

हीट-मैप के आधार पर दावा किया जा रहा है कि प्रभावित क्षेत्रों में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, कानपुर, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं. लेकिन आशंका है कि दुनियाभर में हर जगह यूजर WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे

पहली बार नहीं डाउन हुआ

WhatsApp Server गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है कि जब WhatsApp का सर्वर डाउन हो गया है. पहले भी ऐसा हो चुका है. पिछले समय में फेसबुक के सर्वर में खराबी आने के बाद WhatsApp डाउन हो गया था. और आज फ़िर ये एक बार डाउन हो गया और लगभग 2 घंटों के सर्वर डाउन के बाद व्हाट्सएप चालू होने पर यूजर्स ने राहत की सांस ली
मीटा ने अभी व्हाट्सएप का सर्वर डाउन होने की कोई वजह को स्पष्ट नहीं किया है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!