Netagiri.in–कोरबा: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एव छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट के अनुमोदन से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कोरबा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिश परसाई को कोरबा लोकसभा वाररूम का प्रभारी नियुक्त किया हैं। परसाई की नियुक्ति पर कांग्रेस नेता दीपक जैन सहित अनेकों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
बता दे कि प्रदेश के सभी 11 लोकसभा सीट पर लोकसभा वार रूम प्रभारी की नियुक्ति की गई हैं।
सरगुजा से अनूप मेहता,रायगढ़ से अरुण गुप्ता,जांजगीर से अर्जुन तिवारी, कोरबा से हरिश परसाई,बिलासपुर से सुबोध हरितवाल,राजनांदगांव से जितेन्द्र मुलड़ियार,दुर्ग से आर एन वर्मा,रायपुर से श्रीकुमार मेनन,महासमुंद से अमरजीत चावला,बस्तर से मोहन लुनिया और कांकेर से नरेश ठाकुर की नियुक्ति लोकसभा वाररूम प्रभारी के रूप में की गई हैं।