यूट्यूबर Armaan Malik ने हरिद्वार में किया मारपीट, रोस्ट वीडियो को लेकर हुए नाराज
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 3 फेम अरमान मलिक ने हाल ही में हरिद्वार पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया है. उनपर आरोप है कि बुधवार देर रात कुछ लड़कों के साथ हरिद्वार के ज्वालापुर पहुंचकर अरमान मलिक ने सौरभ नाम के एक लड़के के साथ मारपीट किया है.बता दें कि सौरभ भी पेशे से एक यूट्यूबर है.
उसने अपने चैनल पर अरमान मलिक को लेकर रोस्ट वीडियो बनाकर शेयर किया था. इस बात से नाराज होकर अरमान मलिक ने ज्वालापुर के खन्नानगर स्थित सौरभ के घर पहुंचकर उनके साथ मारपीट किया है. ये मामला इतना बढ़ा की पुलिस तक पहुंच गया, फिर पुलिस ने दोनों पक्षों को रेल पुलिस चौकी बुलाया और पूछताछ किया.
पूछताछ में अरमान मलिक ने बताया कि सौरभ ने अपने रोस्ट वीडियो में उसके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किया है. पुलिस ने घर ने घुसकर गुंडागर्दी करने के आरोप पर अरमान मलिक को कड़ी फटकार लगाया है.
ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी एसआई आरके पटवाल ने बताया कि यूट्यूबर अरमान मलिक और हरिद्वार के यूट्यूबर के बीच विवाद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई ना करते हुए दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा कर मामले को रफा दफा करवा दिया.