
छत्तीसगढ़ कोरबा 15 दिसंबर 2021 कोरबा जिले के पाली विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश लाल को हटाने एवं पथरी प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक चंद्रभान कुर्रे को निलंबित करने भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी राजेश यादव ने कोरबा कलेक्टर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कमिश्नर आयुक्त व अन्य से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है वजह है कि बसंत कुमार भारद्वाज प्राथमिक शाला नेवसीहा धनुहार पारा पथर्री विकासखंड पाली जिला कोरबा में पिछले ढाई साल से सफाई कर्मचारी के रूप में पदस्थ है कुछ दिन पहले इनका एक वीडियो आत्महत्या करने के लिए समाचार ग्रुप में वायरल हुआ था जिसमें ढाई साल से वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक तंगी से गुजारना और मजबूरी बस आत्महत्या के लिए कदम उठाने की बात कही गई थी तथा खंड शिक्षा अधिकारी व प्रधान पाठक द्वारा मानसिक आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने एवं उसकी समस्याओं का निराकरण नहीं करने की बात भी पीड़ित द्वारा कही गई थी जिसे देखकर राजेश यादव ने संज्ञान में लेते हुए उससे संपर्क किया और उसे समझाते हुए उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया बसंत कुमार भारद्वाज द्वारा राजेश यादव को नियुक्ति संबंधित दस्तावेज का अवलोकन कराने के बाद राजेश यादव ने कोरबा कलेक्टर रानू साहू एवं जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश लाल व प्रधान पाठक चंद्रभान कुर्रे को हटाने के लिए पत्र ज्ञापित किया है यहां यह बताना लाजिमी होगा कि बसंत कुमार भारद्वाज के सफाई कर्मी पद नियुक्ति के लिए खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार लाल द्वारा 20 हजार रुपए रिश्वत के रूप में लिया गया था और 2 साल से अधिक सेवा देने के बाद आज पर्यंत तक उसे एक रुपए भी तनख्वाह नहीं दी गई वही चंद्रभान कुर्रे प्रधान पाठक द्वारा अपने सगे भाई को सफाई कर्मचारी के रूप में रखा गया है जिसे चोरी के अपराध में जाना जाता था तथा अन्य मामलों में थाना हल्दी बाजार में मामला भी दर्ज है ग्राम पंचायत में ग्राम सभा द्वारा प्रधान पाठक के भाई को हटाकर बसंत कुमार भारद्वाज का नियुक्ति हेतु अनुमोदन किया गया था तत्पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी दी लाल द्वारा सील मोहर भी लगाया गया दूसरी बात प्रधान पाठक द्वारा बसंत कुमार भारद्वाज को अपात्र बताया जा रहा है जबकि बसंत कुमार भारद्वाज की नियुक्ति संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराए गए हैं इस पूरे मामले में खंड शिक्षा अधिकारी को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही प्राचार्य के ऊपर नहीं की जा रही है वहीं प्रधान पाठक द्वारा शाला समिति के अध्यक्ष का सील एवं मोहर का दुरुपयोग करने की शिकायत भी हल्दी बाजार थाना में की गई है
छोटे-छोटे मामलों पर ब्लॉक स्तर के अधिकारी नहीं लेते संज्ञान गरीब, बेबस और बेसहारा ग्रामीण लगाते रहते हैं कोरबा कार्यालय की दौड़
आपको बता दें कि कोरबा जिले में पिछले कई सालों से जनदर्शन शुरू हुआ है और जनदर्शन पर इतनी भीड़ पहुंचती है कि जिसे देखकर लगता है कि ब्लॉक स्तर पर बैठे अधिकारी समस्याओं का निराकरण करने में शून्य साबित हो रहे हैं तभी ग्रामीण अंचल के गरीब बेबस और बेसहारा लोग पैसा खर्च करके कोरबा पहुंचकर विभिन्न कार्यालयों में भटकते नजर आते हैं वही जनदर्शन में भी शिकायतों का अंबार लग जाता है पिछले कई दिनों से सफाई कर्मचारी अपना परिवार लेकर कोरबा कलेक्ट्रेट के पास घूमता नजर आ रहा है कभी शिक्षा विभाग तो कभी कलेक्ट्रेट कार्यालय घूम घूम कर वह न्याय की गुहार लगा रहा है और ब्लॉक में बैठे अधिकारी इतनी छोटी सी समस्या को अपने स्तर पर सुलझा पाने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं