
छत्तीसगढ़ कोरबा 2 दिसंबर 2021 कोरबा जिले के जनपद कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत छापामार में पदस्थ सचिव सुरेश खूटे के द्वारा महिला सरपंच रामेश्वरी मझवार ग्राम पंचायत चौका मार के बिना जानकारी के सरपंच का फर्जी हस्ताक्षर व सील का उपयोग वेतन पत्रक मैं किया फर्जी ढंग से किया जा रहा था जिसकी जानकारी महिला सरपंच को नहीं थी लेकिन जब महिला सरपंच किसी कार्य हेतु जिला पंचायत पहुंची तो वहां वेतन पत्रक में अपना फर्जी हस्ताक्षर व सरपंच का सील फर्जी ढंग से उपयोग होते देख इसकी शिकायत राजगामार पुलिस को करते हुए सचिव सुरेश खूटे के ऊपर कार्यवाही की मांग की है