WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-01-26 at 3.15.33 PM
WhatsApp Image 2025-04-02 at 9.14.13 AM
कोरबाछत्तीसगढ़

मुख्य मंत्री के कोरबा आगमन पर यह परिवार मांगेगा इच्छा मृत्यु बालको कंपनी से है परिवार परेशान

Spread the love

Chattisgarh korba कोरबा जिले का एक पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री के कोरबा आगमन पर इच्छा मृत्यु की मांग करेगा दरअसल कोरबा जिले के बालकों निवासी वीरेंद्र कुमार तरुण नामक व्यक्ति अपनी मां पत्नी एवं बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय जन चौपाल में न्याय के लिएआवेदन लेकर पहुंचा था आवेदन में उसने बताया कि वह पिछले 15 सालों से भारत एल्युमिनियम कंपनी बालको में कार्यरत था जहां कंपनी के द्वारा उसे समय-समय पर प्रमोशन भी दिया गया और अच्छे कार्यों के लिए पुरस्कृत भी किया गया वहीं पिछले वर्ष 4 अप्रैल 2021 को उसे कंपनी द्वारा झूठा आरोप लगाकर निकाल दिया गया कंपनी द्वारा यह आरोप लगाया गया कि उसके ठेकेदारों से संबंध है यही नहीं उसके साथ कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों जिसमें अवतार सिंह ,कमल मल्होत्रा अनुराग तिवारी ,अनूप जैन अन्य के द्वारा द्वारा उसे बंधक बनाते हुए मारपीट एवं जातिगत गाली गलौज भी किया गया और एक साजिश के तहत उसे नौकरी से निकाल दिया गया पीड़ित ने बताया कि उसे पिछले कई महीनों से वी आर देने पर मजबूर किया जा रहा था और जब वह नहीं ना तो उसके खिलाफ साजिश की गई

और
उसे जबरदस्ती कंपनी से निकाल दिया गया जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत बालको थाना में की थी कार्यवाही नहीं होने पर संभाग के आईजी एसपी एवं कलेक्टर के पास भी शिकायत की गई थी लेकिन बीते 1 साल के बाद भी किसी तरह का न्याय नहीं मिल पाने और बेरोजगारी की स्थिति में पारिवारिक स्थिति खराब होने के चलते वह फिर कलेक्टर जन चौपाल में पहुंचा था जहां उसने आवेदन देकर न्याय की मांग की है और कंपनी के दोषी अधिकारियों पर एफ आई आर और कार्यवाही की मांग की है न्याय नहीं मिलने की स्थिति पर कोरबा आगमन पर मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग करने की बात कही है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!