WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाक्राइमछत्तीसगढ़

अंतराज्यीय वाहन चोरों के सरगना को पकड़ने में कटघोरा पुलिस को मिली कामयाबी

Spread the love

कटघोरा, अगस्त :- पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देश में कोरबा पुलिस की बडी कार्यवाही की है। जिसमे कटघोरा के संनसनीखेज बोलेरो चोरी के मामले में कोरबा पुलिस को मिली बडी सफलता प्राप्त की है। आरोपी महाराष्ट्र जंलगांव से वाहन चोरी के सरगना अक्षय जोशी को कटघोरा पुलिस ने दबिश देकर धरदबोचा गया है। जिसमे चोरी में संलिप्त अन्तर्राज्जीय गिरोह के दो अन्य आरोपी कोरबा रामसागर पारा ,पुरानी बस्ती के निवासी भी आये पुलिस के गिरफ्त में आये है। पुलिस ने वाहन को गैस कटर से कटिंग की गई पार्टस की गई जप्त की गई है।

मामला इस प्रकार है कि प्रार्थी विनोद कुमार जायसवाल पिता स्व मनमोहन जायसवाल थाना में आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी वाहन बोलेरो क्र0 सीजी 12 आर 4635 को निवास स्थान के सामने पार्किंग में दिनांक 06.07.2021 को खडा किया था जो दिनांक 07.07.2021 को सूबह 10:30 बजे घर से बाहर निकला तो उक्त बोलेरो जहां खडा किया था , उस स्थान पर नही था कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अति0 पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के दिशा निर्देश पर तत्काल अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा रामगोपाल करियारे के नेतृृत्व में टीम गठित कर चोरी गये बोलेरो वाहन के पतासाजी एवं आरोपी के धरपकड हेतु सभी संभावित जगहो पर टीम भेजने दिशा निर्देश जारी किया गया। जिस पर गठित टीम के द्वारा हमराह थाना प्रभारी, सउनि विष्णु यादव एवं सायबर टीम व स्टाफ द्वारा शहर के सभी चौक चौराहो को जाच किया गया। आरोपियों द्वारा उक्त बुलेरो वाहन को कटघोरा, जेजरा, बांकीमोंगरा, कुसमुंडा, सर्वमंगल,उरगा,जांजगीर,पामगढ़ से,रायपुर दुर्ग होते हुए नागपुर जलगांव चोरी कर भागने की पुष्टि सायबर सेल से मिली।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!