पुलिसकर्मियों को रोस्टर के हिसाब से मिलेगा साप्ताहिक अवकाश
कोरबा :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जिले में पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल ने निर्देश जारी कर दिए हैं । जारी निर्देश के मुताबिक सभी थाना,चौकी,रक्षित केंद्र, सहायता केंद्र में बल की उपलब्धता और रोस्टर के हिसाब से साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा।
साप्ताहिक अवकाश के अमल में आने से जिले में तैनात आरक्षक/प्रधान आरक्षक के 881 और सहायक उपनिरीक्षक से निरीक्षक तक के कुल 76 अधिकारी को इसका लाभ मिलेगा। कोरबा जिले के पुलिसकर्मियों में इस निर्णय से हर्ष व्याप्त है और उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है।