WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाक्राइमछत्तीसगढ़

कुख्यात अपराधी धरम सिंह साथियों सहित थाना बांकी मोंगरा से गिरफ्तार

Spread the love

घटना में प्रयुक्त मारुति इको
CG12 bb 5648 को जप्त किया गया

छत्तीसगढ़ कोरबा 9 जनवरी 2022 पुलिस अधीक्षक कोरबा भोज राम पटेल की मंशा रूप अवैध डीजल कबाड़ कोयला चोरी में लगाम लगाने हेतु निर्देश दिया गया है कि इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लीतेश सिंह के मार्गदर्शन पर थाना बाकी मोगरा द्वारा लगातार अवैध कारोबार डीजल कबाड़ कोयला चोरी में अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है कि आज दिनांक 09/01/2022 को अपराध क्रमांक 1/22 धारा 454,380,34 भादवि में फरार आरोपी 1– धरम सिंह पिता मंगल सिंह उम्र 35 वर्ष शाकिन पंखा दफाई, 2– श्याम सुंदर यादव पिता बीर सिंह यादव उम्र 37 वर्ष शाकिन बांकी
3–घासिया सिंह पिता बीर सिंह उम्र 32 वर्ष 4– संतोष यादव पिता फिरतू लाल यादव एवम घटना में प्रयुक्त वाहन मारुति इको सीजी 12 बीबी 5648 को जप्त कर माननीय न्यायालय में आरोपी के पेश किया जाएगा ज्ञातव्य हो की दिनाक 01/01/22 को बंद पड़े कोयला खदान नंबर 5/6 से 4 से 5 टन स्क्रैप चोरी कर टाटा पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 10AH 8170 में स्क्रैप को लोड कर भाग रहे थे जिसे पकड़ कर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था दौरान विवेचना के पूर्व में एक आरोपी सोहन लाल मसीह को वाहन और स्क्रैप के साथ पकड़ गिरफ्तार किया गया था चोरी का सरगना धरम सिंह एवम उनके साथी फरार थे जिसे आज दिनांक 09/01/22 को पायलेटिंग करने वाले वाहन मारुति इको क्रमांक CG 12 बीबी 5648 को जप्त किया गया है। इस कार्यवाही में बांकी मोगरा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े सहायक उप निरीक्षक जितेश सिंह आरक्षक 305 मदन जयसवाल आरक्षक 440 राम गोपाल साहू आरक्षक 535 भोला सिंह यादव आरक्षक 462 जागीर तवर की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!