छत्तीसगढ़ कोरबा :-
कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल कोयला कबाड़ चोरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं जिसके परिपालन में सीएसपी दर्री सिन्हा के निर्देश पर कुसमुंडा पुलिस द्वारा आज फिर रात्रि दौरान मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए एसईसीएल कुसमुंडा बरपाली डंपिंग खदान के किनारे चोरी कर रखे डीजल समेत दो चोरों को गिरफ्तार किया है जिसमें दीनू गिरी उर्फ दिनेश पिता गजपति गिरी गोस्वामी निवासी कूचना बरपाली मोहल्ला दूसरा आरोपी चंद्र करण सिंह पिता गुरु सिंह राजपूत गेवरा बस्ती कुसमुंडा निवासी दोनों आरोपियों के पास से 4 डिब्बा डीजल एक टेबल पंखा जिसकी कीमत ₹14600 है जप्त किया गया है दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया