Chhattisgarh Korba 19 Mai 2022 -कोरबा जिले में संचालित कोयला खदानों से कोयला कबाड़ और डीजल की चोरियां मानो माफियाओं के लिए वरदान साबित हो गई हो
इन अवैध धंधों में डुबकी लगाते हीं माफिया रातों रात करोड़पति बन जाते हैं ऐसा नहीं है कि इसका हिस्सा सबको ना जा रहा हो तभी तो इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती हो सकता है इसमें एसईसीएल प्रबंधन भी शामिल हो कॉल माफिया तो ऐसे भी है कि अवैध हत्यार और गुंडों की एक फौज उनके पास है इन अवैध कारोबार पर आवाज उठाने वालों का मुंह बंद कर देती है उन्हें संरक्षण भी स्थानीय प्रशासन का मिल रहा तो मजाल है कि तेजतर्रार आईएएस ऑफिसर रानू साहू और आईपीएस भोज राम पटेल के रहते जिले में अवैध कारनामों की एक तीली भी जल पाए लेकिन यहां तो मसाले जल रही है और जहां एक और प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल प्रदेश में सुख शांति अमन चैन और सुव्यवस्थित शासन बनाए रखने लगातार अधिकारियों को निर्देश कर रहे हैं और खुद भी जन जन तक पहुंच रहे हैं वहीं ऐसे अवैध माफिया छत्तीसगढ़ सरकार की छवि को मिट्टी में मिला रहे हैं वैसे तो खदानों से कोयला और डीजल चोरी कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि जब गुनाह खुलेआम होने लगे तो सब देखने की लोगों में एक आदत सी बन जाती है जानकारों की मानें तो जिले में संचालित कोयला खदानों से लगभग ढाई सौ से अधिक ट्रेलर कोयला बिना रॉयल्टी और पर्ची के चोरी से निकाला जाता है और आसपास के जिलों सहित दूसरे राज्य में भेजा जा रहा है सब कुछ सेटिंग से चल रहा है बस बीच-बीच में कुछ इमानदार टाइप के मेंढक उछलते हैं जिन्हें पकड़ कर वापस कुएं में डाल दिया जाता है या तो उनकी आवाज ही बंद कर दी जाती है कल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है केजीएफ फिल्म के माफियाओं का गढ़ जैसा प्रतीत हो रहा यह वीडियो गेवरा खदान का है जहां गांव का गांव खदानों में उतारकर कोयला चोरी कर रहा है लोग तो यह भी कह रहे हैं कि शासन प्रशासन और एसईसीएल की खामोशी से गांव के गांव कोयला चोर बन रहे हैं गांव वालों को सामने रखकर करोड़ों का कारोबार प्रतिदिन हो रहा है और इसे झूठा भी नहीं साबित कर सकते क्योंकि कल ही बिलासपुर में चोरी के कोयला से भरे तीन ट्रक जिसमें कोयले की कीमत लगभग छह लाख बताई जा रही बिलासपुर पुलिस ने पकड़ा है चोरी के कोयले से भरे तीनों ट्रक कोरबा के (दीपिका) कोल माफियाओं अनुराग श्रीवास्तव अखिलेश यादव और पंकज सिंह के बताए जा रहे हैं बताया जा रहा है कि स्थानीय ग्रामीण के अलावा दूसरे जिलों से भी लोग गाड़ियों में भरकर मजदूरों की तरहआते हैं औरखदानों में घुसकर चोरी कर रहे हैं और कोचिया टाइप के खरीददार जगह-जगह कांटे लगाकर कोयला खरीद रहे हैं और कोल माफियाओं की ड्यूटी निभा रहे हैं फिलहाल यह वीडियो चौंकाने वाला है जिसे एशिया के सबसे बड़े माइंस गेवरा खदान का बताया जा रहा है वीडियो को लोग टि्वटर फेसबुक में लोग वायरल कर रहे हैं जिसमें तरह तरह के कमेंट करते हुये सरकार की छवि धूमिल करने किए जा रहे हैं वैसे सच भी है जहां एक लोहे का दरवाजा चोरी होने पर पुलिस आरोपियों को पकड़ लेती है वही खदानों से करोड़ों का अवैध कारोबार प्रतिदिन हो रहा है और एसईसीएल प्रबंधन ,सीआईएसएफ की टीम और स्थानीय पुलिस इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है या फिर इनको भी इन का हिस्सा मिल रहा है सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ तो आईजी रतनलाल डांगी ने भी इस वीडियो के जांच के आदेश जारी कर दिए हैं अब
फिलहाल सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट पढ़कर अपनी राय भी व्यक्त करें