छत्तीसगढ़ कोरबा 8 नवंबर 2021 कोरबा जिले में विभिन्न विभागों को भविष्य में उनके विभागीय निर्माण कार्यों की जरूरत के लिए जमीनों को आमंत्रित करते हुए आरक्षित किया गया था ताकि भविष्य में उन्हें जमीन की कमी ना हो जिसमें जिले के शिक्षा विभाग को आवंटित 50 एकड़ भूमि पुलिस विभाग को 30 एकड़ भूमि लोक निर्माण विभाग को 50 एकड़ भूमि उद्योग विभाग को 100 एकड़ भूमि आवंटित करते हुए आरक्षित जमीनों को विभागों को सौंप दिया गया था लेकिन उक्त जमीनों में बेजा कब्जा और खरीद फरोख्त का कारोबार चल रहा है जिसे लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष अतुल दास महंत एवं प्रदेश आरटीआई प्रमुख जितेंद्र साहू की अगुवाई में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा जिला कलेक्टर कोरबा के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन व अन्य संबंधित विभागों को शिकायत पत्र सौंपते हुए आवंटित व आरक्षित जमीनों को कब्जा मुक्त कराने की मांग की गई है वहीं 15 दिवस के अंदर कार्यवाही ना होने की स्थिति में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के नेतृत्व में छत्तीसगढ़िया समाज प्रदेश व्यापी आंदोलन कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करने की भी बात शिकायत पत्र में कही गई है
Related Articles
खाकी के रंग स्कूल के संग”अभियान के तहत पुलिस पहुँची NCDC स्कूल में ▪️ शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला NCDC में विद्यार्थियों को दी गयी कानून की जानकारी ▪️खेल खेल में बच्चों को दी गयी कानून, आत्मरक्षा एवं अपराधों के संबंध में जानकारी ,बालको की शिकायत को सुगमता से पुलिस तक पहुँचाने स्कूल प्रबंधन को प्रदान की गई शिकायत पेटी
December 15, 2021