छत्तीसगढ़ कोरबा :-आज कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित थी जिसमें कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कोरबा जिले में गोधन न्याय योजना की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने गौठानों में गोबर खरीदी, अब तक खरीदे गए गोबर से बनी वर्मी कम्पोस्ट, गोबर विक्रेताओं को किए गए भुगतान के साथ-साथ गौठान समितियों को दी गई राशि आदि के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने पिछले एक पखवाड़े में कोरबा और करतला विकासखण्डों के गौठानों में कम गोबर खरीदी पर नाराजगी जाहिर की और दोनों विकासखण्डों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को शासन की महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। श्रीमती साहू ने गौठान संचालन के लिए समितियों को अब तक दी गई राशि की भी जानकारी ली। उन्होंने पिछले छह माह से गौठान समितियों को इस राशि का भुगतान नहीं होने पर नाराजगी जताई और कृषि विभाग के सहायक संचालक को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। श्रीमती साहू ने समितियों को दी गई राशि का पूरा ब्यौरा, व्यय राशि का विवरण आदि भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
Related Articles
मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा नेे नेशनल लोक अदालत के अवसर पर राज्य के सभी 23 जिलों का वर्चुअल मोड के माध्यम से किया निरीक्षण
July 13, 2024
डीएसपीएम ताप विद्युत गृह से 5 कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का किया गया सम्मान, अधिकारी कर्मचारियों ने सेवा कार्यकाल के लिए प्रेषित किया आभार
June 2, 2022