WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़

कोरबा जिले के पहंदा गोठान में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हर्षोल्लास से ग्रामीणों के साथ मनाया गया हरेली तिहार

कृषि को को किए गए कृषि यंत्र वितरित छोटे बच्चों ने फुगड़ी गेड़ी जैसे कार्यक्रमों का किया प्रदर्शन


छत्तीसगढ़ कोरबा /08.08.2021 राज्य का प्रथम पर्व हरेली तिहार कोरबा जिले के ग्राम पंचायत पहंदा के गोठान में जिले के अधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अमन पटेल ,सदस्य, कृषक कल्याण परिषद् ने कृषि यंत्र हल नागर, बैल का पूजन कर,गौ माता को पूरी खीर गुलगुला खिलाया.इस अवसर पर पारम्परिक कार्यक्रम तथा बच्चों द्वारा सुआ नृत्य, गेड़ी,फुगडी आदि खेलो का प्रदर्शन किया गया.
मुख्य अतिथि श्री अमन पटेल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जेविक खेती को बढावा देने एवं ग्रामीण महिलाओ को स्वावलंबी बनाने के लिए जन कल्याणकारी योजनाये चलायी जा रही है,जिसका लाभ ले कर ग्रामीण विकास करें.
श्री कुंदन कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा ने कहा कि हरेली तिहार में हरियाली शब्द निहित है जिसका आशय हरी भरी फसल,सुख समृद्ध किसान, प्राकर्तिक सम्पन्नता से है जो कि विकास के प्रतीक है. इस ग्राम विकास के लिए सरकार द्वारा महती ग्राम सुराजी योजना नरवा,गरवा,घुरवा औ बाड़ी एवं गोधन न्याय योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाये संचालित की जा रही है.इसके तहत गोठानो में ग्रामीणों द्वारा गोबर बेचकर लाभ कमाया जा रहा है.इसके साथ ही गोठानो को बहुउद्देशीय आजीविका गतिविधि केंद्र बनाये जा रहे है,जहाँ पर स्वा सहायता समूह की महिलाओ द्वारा अगरबत्ती निर्माण,हर्बल साबुन निर्माण,राखी निर्माण ,कोसा धागाकरण,गमले मूर्ति निर्माण आदि गतिविधिया संचलित करके आजीविका संवर्धन किया जा रहा है.इन योजनाओ का लाभ ले कर आप सभी ग्राम विकास में सह भागी बने.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं सी.ई.ओ जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण हितग्राहियों को कृषि यंत्र-उड़ानी पंखा,पावर स्पेयर,फलदार एवं छायादार पौधे आदि वितरित किये गये.गोठान परिसर में वृक्षारोपण किया गया.स्वसहायता समूह की महिला सदस्यों एवं गोठान समिति के सदस्यों से आजीविका गतिविधि केचुआ खाद उत्पादन,मछली पालन,बतख पालन आदि के विषय में चर्चा करके उनका उत्साहवर्धन किया गया.
कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल शुक्ला,उपसंचालक कृषि विभाग ने किया.इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमति अमिता रात्रे,सरपंच ग्राम पंचायत पह्न्दा श्री धनसिंह कंवर, गोठान समिति अद्यक्ष श्री जय नारायण कंवर, श्री बी पी भारद्वाज, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा श्री टी.आर.दिनकर,उद्यान विभाग आदि विभागीय कर्मचारी/अधिकरी सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!