WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
कोरबाछत्तीसगढ़प्रशासनिक

कोरबा जिले के वनांचल ग्राम केशलपुर प्राथमिक शाला में थाना बालको द्वारा‘ खाकी के रंग स्कूल के संग ‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बालको पुलिस द्वारा गुरुजनो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया व छात्र /छात्राओं को खेल व अन्य प्रतियोगिता कराकर पुरुस्कार भेंट किया गया।

*स्कूल प्रांगण में बेल, आंवला, अमरूद, शमी व अन्यऔषधि युक्त पौधे लगाए गए

छत्तीसगढ़ कोरबा 22 अक्टूबर 2021 पुलिस अधीक्षक कोरबा भोज राम पटेल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में अभिनव पहल करते हुए थाना क्षेत्रों में ‘‘ खाकी के रंग स्कूल के संग ‘‘ कार्यक्रम के माध्यम से अध्यापकों तथा छात्र/छात्राओं को सुरक्षा व जागरूकता संबंधी जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया था।*

         *इसी क्रम में आज दिनांक 22.10.2021 को थाना बालकोनगर क्षेत्र के " वनांचल ग्राम केशलपुर"  प्राथमिक शाला में ‘‘ खाकी के रंग स्कूल के संग ‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।* 

*‘‘ खाकी के रंग स्कूल के संग ‘‘ कायक्रम के माध्यम से  सभी बच्चों का खेल तथा अन्य प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम कराकर  45 छात्र/छात्राओं को टिफिन, वाटर बाॅटल  भेंट की गई तथा गुरूजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।*

          *पुलिस अधीक्षक  कोरबा भोजराम पटेल के मंशानुरूप श्नगर पुलिस अधीक्षक  योगेश साहू, थाना प्रभारी बालको निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा तथा गुरूजनो के द्वारा बेल , अमरुद , आंवला शमी व अन्य औषधि युक्त पौधे स्कूल प्रांगण में लगाया गया। तथा आमजनों व छात्राओं से भी अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हेतु बताया गया।* 

          *छात्र/छात्राओं तथा आमजनों को साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा ,यातायात जागरुकता, आत्मरक्षा, बाल अपराध, यौन उत्पीड़न, सामान्य कानून की जानकारी , सामाजिक बुराइयों से दूर रहने के संबंध में जानकारी दी गई तथा छात्र - छत्राओं एवं शिक्षकों के मन में पुलिस से जुड़े हुए भ्रांतियों को दूर कर पुलिस एवं जनता के मध्य बनी हुई दूरी को कम करने एवम पुलिस जनता के मध्य मधुर सम्बन्ध स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा।*
         *कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री संजय अग्रवाल, सहायक विकास खण्ड अधिकारी श्री तुलेश्वर कंवर, बी.आर.सी. अधिकारी श्री अनिल रात्रे, राम कपूर कुर्रे, सी.ए.सी. श्री सत्य नारायण मनहर, प्रधान पाठक श्रीमति गीता यादव शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री शिव प्रसाद राठिया,  सदस्य श्री विजय तिर्की, रामायण कंवर, पंच जगसिंह,  आंगन बाड़ी कार्यकर्ता एवम शिक्षक साथी ,छात्र छात्राएं ,मीडिया के प्रतिनिधि एवम गणमान्य नागरिक थाना बालको नगर से उप निरीक्षक श्री हेमंत पाटले, सहायक उपनिरीक्षक श्री जितेन्द्र यादव, आरक्षक हरीश मरावी, शत्रुघन बंजारे, अनिल साहू, महिला आरक्षक राधिका कंवर उपस्थित रहे ।*  
           *कार्यक्रम को आयोजित करने में थाना बालको नगर प्रभारी निरीक्षक  राकेश मिश्रा एवं प्राथमिक शाला केशलपुर की प्रधान पाठक श्रीमती गीता यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।*

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!