छत्तीसगढ़ कोरबा 7 सितंबर 2021 मुख्य महा प्रबंधक कुसमुंडा द्वारा पिछले कुछ दिनों से चन्द्र नगर के एस ई सी एल कर्मचारियों को अपना मकान तोड़ने के लिए दबाव बना रहे थे जबकि वर्तमान में चन्द्र नगर का मुआवजा ,नौकरी, पुनर्वास आदि कोई प्रकिया नहीं हुई है लेकिन प्रबंधन द्वारा दबाव बनाने के लिए गाँव के एस ई सी एल कर्मचारियों को बैठा दिया एवं कार्य स्थल पर हाजिरी नहीं लगाने का आदेश कर दिया
जिसके विरोध में आज पुर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा अजय जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने मुख्य महा प्रबंधक का घेराव कर दिया । महा प्रबंधक ने कहा कि वहां अधिग्रहण की कार्यवाही की जानी है इसलिए मकान तोड़ने के लिए कहा गया इस पर अजय जायसवाल ने साफ कहा कि आप इस प्रकार से ग्रामीणों को परेशान कर भुमि अधिग्रहण नहीं कर पायेंगे और अधिग्रहण के संबंध मे अन्य दिन बैठक कर चर्चा की जाएगी अभी तत्काल जिन कर्मचारियों की हाजिरी रोकी गई है उन्हे कार्य में आने हेतु आदेश करें जिस पर महा प्रबंधक ने सहमति दी और कार्य में आने हेतु कहा
घेराव में प्रमुख रूप से भरत पटेल, फिरू पटेल, राजकुमार पटेल, छवि पटेल, जोगी पटेल, विनोद पटेल, मोहन पटेल, रवि पटेल आदि ग्रामीण उपस्थित थे