WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
छत्तीसगढ़बिलासपुर

ग्राम कुली में युवा संगठन के द्वारा मितानिनों को किया गया सम्मानित

छत्तीसगढ़ बिलासपुर:- मितानिनों के दो दिवसीय आयुष प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर युवा संगठन ग्राम कुली के द्वारा मछुआ कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष माननीय राजेंद्र धीवर जी, तहसीलदार तुलसी राठौर जी, सीपत थाना प्रभारी रामकुमार सोरी जी पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, प्रमोद जायसवाल की गरिमामय उपस्थिति पर 18 गावों से आई 65 प्रशिक्षु मितानिनों को साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

माननीय छत्तीसगढ़ शासन मछुआ कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष राजेंद्र जी ने कोरोना काल के समय मितानिनों के द्वारा सेवा कार्य के अमूल्य योगदान के लिए सराहना की एवं युवा संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि संगठन के द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों से वह अत्यधिक प्रभावित है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सभी वर्ग के लोगों महिलाओं एवं युवाओं के बेहतर स्वरोजगार की दिशा में विशेष पहल करेंगे।

माननीय तहसीलदार महोदय ने गांव के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह बड़े गौरव का विषय है कि मितानिनों, ग्राम पंचायत सदस्यों, ग्रामीणों एवं विशेष रूप से युवा संगठन के सामूहिक सार्थक पहल के कारण पूरा गांव वैक्सीनेटेड हो गया और पूरे छत्तीसगढ़ में अपना नाम रोशन कर रहा है तथा कोरोना की तीसरी लहर से सावधान रहने के लिए आगाह किया और सभी मितानिनो के बेहतर कार्य के लिए उनको शुभकामनाएं दी और उनके बेहतर भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया।

सीपत थाना प्रभारी सोरी जी ने कहा कि मितानिनों का कार्य बहुत ही कठिन है उनके द्वारा निरंतर मेहनत किया जाता रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य में सुधार लाने का कार्य उनके द्वारा किया जाता है और उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए वह निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

संगठन प्रमुख अर्जुन वस्त्रकार ने कहा कि ज्ञात हो कि मुख्यधारा से समाज को जोड़ने समाज के बेहतर स्वास्थ्य महिलाओं की सुरक्षा के गर्भावस्था के दौरान उनका उचित ख्याल रखना कोरोनाकाल में निस्वार्थ सेवा ऐसे विभिन्न गतिविधियों जो शीर्ष नेतृत्व के योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाने में मुख्य कड़ी होती है मितानिन, आज उन्हें सम्मानित कर युवा संगठन ग्राम कुली बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा है।यह वह पल था जब एक ही मंच पर 65 विशेष महिलाओं को सम्मानित किया गया।

मौके पर युवा संगठन के पदाधिकारी अजय यादव प्रमोद ठाकुर, श्रवण वस्त्रकार ,दीपक यादव, राम यादव, राम गोपाल साहू, विनय वस्त्रकार,सरपंच महोदया नंदनी साहू, सरपंच प्रतिनिधि पवन साहू ब्लाक समन्वयक हीरालाल यादव,मितानिन प्रशिक्षिकायें, मितानिन दीदीयां,हरीश गुप्ता,केदार वस्त्रकार, पुष्कर शर्मा, राजाराम साहू एवं सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!