WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
Uncategorizedकोरबाक्राइमछत्तीसगढ़

चश्मदीद गवाह ने उगला राज तो 2 साल पुरानी मर्डर मिस्ट्री का हुआ पर्दाफाश कोरबा पुलिस को मिली सफलता

Spread the love

पत्नी सहित नाबालिग पुत्र गिरफ्तार गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा पुलिस को करते रहे गुमरापुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने पुलिस पुलिस टीम को 5000 प्रोत्साहन राशि की की घोषणाl

छत्तीसगढ़ कोरबा :- कोरबा जिले की पुलिस ने 2 साल पहले गुमशुदगी के एक मामले जो कि ब्लाइंड मर्डर के रूप में सामने आया का खुलासा किया है प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि दिसंबर 2019 को मृतक विमल वाल्मीकि घर से गायब हुआ था और लगभग 6 महीने बीतने के बाद उसकी पत्नी जो कि अपने पहले पति से तलाक लेकर 4 बच्चों के साथ विमल बाल्मीकि के साथ कानूनी शादी कर कर रह रही थी पत्नी ने गुमशुदा होने के 6 महीने बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी तभी 2 साल बाद ललित नाम के व्यक्ति ने रामपुर चौकी में आकर जो खुलासा किया वह चौंकाने वाला था

जानकारी के मुताबिक 8 दिसंबर 2019 को पथर्रीपारा निवासी विमल वाल्मिकी की हत्या उसकी पत्नी सुषीला केंवट और नबालिग पुत्र ने गला दबाकर कर दी थी। मृतक द्वारा शराब के नशे में अक्सर पत्नी के साथ मारपीट की जाती थी यही वजह है,कि उसके द्वारा पुत्र के साथ मिलकर विमल की हत्या कर दी। साक्ष्य छिपाने की मंशा से आरोपिया के नाबालिग पुत्र ने ललित कुमार घोसले नामक व्यक्ति को फोन कर पिकनिक जाने के लिए कार को बुक कराया। जिसके बाद घटना दिनांक की अगली सुबह कार पथर्रीपारा पहुंची। इस दौरान दोनों ने चालक को चकमा देकर विमल वाल्मीकि की लाष चटाई में छिपाकर कार में रख दी। फिर सभी काॅफी पाईंट चले गए। इस दौरान सुशीला ने बहाना बनाकर चालक को गाड़ी से कुछ दूर जाने को कहा। दोनों गाड़ी से लाश बाहर निकाल ही रहे थे,कि चालक की नजर उस पर पड़ गई जिसके बाद आरोपी सुषीला और उसके पुत्र ने ललित को जान से मारने की धमकी दी और उसका मुंह बंद करा दिया। और मृतक की लाश को काॅफी पाईंट की खाई से डेढ़ सौ फीट नीचे फेंक दिया। लेकिन उन्हें क्या पता,था सच्चाई ज्यादा दिन तक नहीं छुप सकती और ललित एक दिन अपना मुंह खोल देगा और वो पकड़े जाएंगे। 24 जुलाई को ललित ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया जिसके बाद पुलिस ने मौके से मृतक का नरकंकाल बरामद किया फिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री सुलझा ने वाली पुलिस टीम को एसपी भोजराम पटेल ने पांच हजार रुपए ईनाम की भी घोषणा की है।

आरोपी महिला सुशीला व मृतक पति ☝☝☝☝

वाल्मीकि उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू, निरीक्षक विवेक शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली, उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी रामपुर, सउनि राकेश गुप्ता थाना उरगा, सउनि के. के. राठौर, सउनि दुर्गेश राठौर सायबर सेल, प्रआर रामसंजीवन वर्मा आर गुनाराम सिन्हा, आर. प्रदीप राठौर, आर. प्रशांत सिंह, आर. राकेश जांगडे, आर सुशील यादव, आर. प्रशांत बंजारे, आर. गगन जायसवाल, म आर अलिशा टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!