WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
WhatsApp Image 2024-10-29 at 11.41.54 AM
Uncategorized

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास बनने की राशि केंद्र से नहीं मिलने के मुद्दे पर सीएम भूपेश ने दिया अहम बयान….!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ रायपुर 26 नवंबर 2021 छत्तीसगढ़ में बनने वाले PM आवास योजना के मकान अब नहीं बनेंगे। केंद्र सरकार ने 2021-22 के लिए राज्य को आवंटित 7 लाख 81 हजार 999 मकान बनाने के प्रोजेक्ट को वापस ले लिया है। दावा किया है कि इस योजना में जो पैसा स्टेट को देना था वो नहीं मिला। इस पर शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेहद अहम बयान दिया।

CM ने कहा कि हम लगातार कहते रहे कि भारत सरकार ने हमें सेंट्रल एक्साइज का हिस्सा नहीं दिया, जो कि 22 हजार करोड़ के आस पास है। कोयला में जो पैानाल्टी 4 हजार 140 करोड़ थी वो नहीं दे रहे हैं। दूसरी तरफ आरोप लगाते हैं कि हम पैसा नहीं दे रहे और फिर प्रधानमंत्री के नाम से योजना है तो 60- 40 का रेश्यो क्यों है, 90- 10 का होना चाहिए, 100 परसेंट का होना चाहिए। एक तो पहले इंदिरा आवास था नाम बदलकर PM आवास कर लिए। हमें राशि दे केंद्र, राशि होगी तो हम देंगे, गरीबों का मकान बनाएंगे।

PM से भी मांगा समय
ये बातें मुख्यमंत्री ने लखनऊ रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर कहीं। उन्होंने ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ में उसना और अरवा दोनों क्वालिटी का चावल मिलता है। यहां उसना ज्यादा है। हम इसे FCI में सालों से जमा कर रहे थे। अब सरकार नहीं ले रही तो टारगेट पूरा नहीं होगा> राइस मिलों को नुकसान होगा। हम इस चावल का करेंगे क्या। इसलिए मैं खुद PM मोदी से पूरे मंत्रियों के साथ मिलकर उनका ध्यान इस समस्या पर दिलाउंगा समय मांगा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!