छत्तीसगढ़ बिलासपुर :- बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी आज मुंगेली जिले के दौरे पर रहे जहाँ उन्होंने सिटी कोतवाली मुंगेली और लालपुर थाने का निरीक्षण किया गया, हांथ ही लालपुर थाना परिसर में पौधरोपण किया वही निरीक्षण के दौरान आईजी रतनलाल डांगी ने मुंगेली कोतवाली थाना में कुछ सुधार करने के निर्देश दिए है। तत्पश्चात लोरमी रेस्टहाउस पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं एवं खुडिया ग़ाम वासियों के द्बरा खुड़िया पुलिस चौकी को नहीं हटाने एवं यथा वत रखने के लिए ज्ञियापन सौंपे आईजी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह पहले से प्लानिंग की गई थी कि मुंगेली जिले के दो थानों के निरीक्षण मेरे द्वारा किया जाएगा जिसके तहत आज निरीक्षण किया गया साथ ही कुछ जरूरी दिशा निर्देश मुंगेली एसपी और थाना प्रभारियों को दिए गए है। वहीं इस बीच जिले में बेहतर पुलिसिंग के लिए भी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।
Related Articles
अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के गौरवशाली पल के साक्षी बनें कोरबा जिलेवासी, जिला प्रशासन की तरफ से हुआ आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य जैन उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन सांसद ज्योत्स्ना महंत रहीं उपस्थित
January 22, 2024
फर्नीचर घोटाले में निपट गए डीईओ ,कोरबा सहित अन्य जिलों में भी फर्नीचर घोटाले पर हो सकती है कार्यवाही
August 1, 2021
breaking CG: छत्तीसगढ़ बड़ा हादसा, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत….तेज रफ्तार स्कार्पियों तालाब में गिरने से हुई दर्दनाक घटना
November 2, 2024
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले को दी विकास कार्यों की सौगात कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दो करोड़ रूपए से अधिक के पांच कार्यों का लोकार्पण और 705 करोड 57 लाख रूपए से अधिक के कार्यों का किया शिलान्यास कोरबा 17 जनवरी 2023/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत 17 जनवरी को जिले वासियों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री बघेल ने कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 02 करोड़ 21 हजार के पांच कार्यों का लोकार्पण और 705 करोड़ 57 लाख 82 हजार रूपए के 26 कार्याे का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस तरह कुल 707 करोड़ 57 लाख 82 हजार रूपए के कुल 31 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र आगमन पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जिन विकास कार्यों का कार्यों का लोकार्पण किया गया है उसमें कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में हरदी बाजार में उप पंजीयक कार्यालय भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण, सीएचसी कटघोरा में 10 बिस्तर के आइसोलेशन वार्ड का लोकार्पण, हरदी बाजार तहसील कार्यालय भवन का निर्माण कार्य का लोकार्पण, कटघोरा विकासखंड में वार्ड क्रमांक 10 में महात्मा गांधी की मूर्ति स्थापना एवं सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण, वार्ड क्रमांक 5 में समलाई मंदिर के पास अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का लोकार्पण शामिल है। नवीनीकरण कार्य अंतर्गत दीपका रंजना से बिंझरी तक, दर्री से मोहरियामुड़ा, कसईपाली रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना, सिरली एनीकट का निर्माण कार्य (सिरकी) झांझ एनीकट का निर्माण कार्य (झांझ), झोंकानाला जलाशय योजना के स्लूस जीर्णाेद्धार इत्यादि कार्य, जिला कोरबा के कटघोरा में न्यायिक अधिकारियों के लिए 3 डी टाइप एवं 2 ई टाइप शासकीय आवास गृह का निर्माण, झांझ-गाड़ा घाट मार्ग में पितनी नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य, अजजा प्राथमिक स्तर कन्या आश्रम हरदी बाजार का भवन निर्माण कार्य (हरदी बाजार) विकासखंड कटघोरा अंतर्गत शासकीय विद्यालय छुरी का उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया गया। इसी तरह कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा जिन विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया उनमें दर्री बस्ती में हमर क्लिनिक, सुमेधा में हमर क्लिनिक, अरदा में स्वामी आत्मानंद विद्यालय, स्वामी आत्मानंद विद्यालय बालक कटघोरा, स्वामी आत्मानंद विद्यालय ढेलवाडीह, स्वामी आत्मानंद विद्यालय छिंदपुर, स्वामी आत्मानंद विद्यालय डोंगरी, स्वामी आत्मानंद विद्यालय रंजना, स्वामी आत्मानंद विद्यालय दीपका, स्वामी आत्मानंद विद्यालय बालक हरदी बाजार, स्वामी आत्मानंद विद्यालय उतरदा, स्वामी आत्मानंद विद्यालय नोनबिर्रा, स्वामी आत्मानंद विद्यालय नूनेरा, स्वामी आत्मानंद विद्यालय कुसमुण्डा में कार्य का शिलान्यास शामिल है। इसी तरह जल जीवन मिशन अंतर्गत खोडरी एकल नल जल प्रदाय योजना, खमरिया एकल नल जल प्रदाय योजना, डोंगरी एकल नल नल जल प्रदाय योजना, सिरली एनीकट निर्माण कार्य, रिसदी एकल नल जल प्रदाय योजना और एतमानगर समूह नल जल प्रदाय योजना (कुल सम्मिलित ग्राम 245) के अंतर्गत विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
January 17, 2023