छत्तीसगढ़ बिलासपुर :- बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी आज मुंगेली जिले के दौरे पर रहे जहाँ उन्होंने सिटी कोतवाली मुंगेली और लालपुर थाने का निरीक्षण किया गया, हांथ ही लालपुर थाना परिसर में पौधरोपण किया वही निरीक्षण के दौरान आईजी रतनलाल डांगी ने मुंगेली कोतवाली थाना में कुछ सुधार करने के निर्देश दिए है। तत्पश्चात लोरमी रेस्टहाउस पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं एवं खुडिया ग़ाम वासियों के द्बरा खुड़िया पुलिस चौकी को नहीं हटाने एवं यथा वत रखने के लिए ज्ञियापन सौंपे आईजी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह पहले से प्लानिंग की गई थी कि मुंगेली जिले के दो थानों के निरीक्षण मेरे द्वारा किया जाएगा जिसके तहत आज निरीक्षण किया गया साथ ही कुछ जरूरी दिशा निर्देश मुंगेली एसपी और थाना प्रभारियों को दिए गए है। वहीं इस बीच जिले में बेहतर पुलिसिंग के लिए भी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।
Related Articles
दीपका क्षेत्रातंर्गत दो डीजल चोर चढे पुलिस के हत्थे।*315 लीटर डीजल कीमती लगभग 31500/- रूपये एवं बोलेरो क्रमांक सीजी 12बीडी- 7191 पुलिस ने जप्त किया
November 25, 2023
डीएमएफ का फंड बना रेवड़ी , विद्युत विहीन केंद्रों में भी थोपे जा रहे वाटर प्यूरीफायर ,ऑटोमेटिक से सेनेट्राइज में भी जमकर हुआ है घोटाला कुछ दिन चलने के बाद बंद पड़ गई थी मशीनें डी एम एफ में भ्रष्टाचार करने नए नए जरिए खोज कर लाते हैं ठेकेदार और सप्लायर
January 16, 2023